बेटों की बेरुखी से आहत मां अपने मायके चली गयी, अब बेबस पिता दाने-दाने को तरसने लगे. अब्दुल अजीज ने थानेदार को बताया कि वे अपनी बहू को कमरे में ताला बंद कर थाना आये हैं, न्याय की आस में. थानेदार ने स्थानीय वार्ड पार्षद पति मो नईम को फोन कर मामले को सलटाने की सलाह दी. वार्ड पार्षद पति मो नईम ने बताया कि वृद्ध के साथ उनके घर जाकर पुत्रों को समझा दिया गया है.
Advertisement
चार बेटों की उपेक्षा से मां चली गयी मायके, दाने-दाने को तरस रहे पिता
फुलवारीशरीफ: जिन बेटों को पाल-पोस कर बड़ा किया अब बुढ़ापे में उनकी उपेक्षा से आहत होकर बेबस पिता शनिवार को फुलवारीशरीफ थाने में खाना-खर्चा दिलाने की गुहार लगाने पहुंचे. थानेदार को पिता अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाते हुए फफक पड़े. उन्होंने कहा कि पुत्रों व बहुओं की प्रताड़ना और भूख से अाजिज होकर उनकी पत्नी […]
फुलवारीशरीफ: जिन बेटों को पाल-पोस कर बड़ा किया अब बुढ़ापे में उनकी उपेक्षा से आहत होकर बेबस पिता शनिवार को फुलवारीशरीफ थाने में खाना-खर्चा दिलाने की गुहार लगाने पहुंचे. थानेदार को पिता अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाते हुए फफक पड़े. उन्होंने कहा कि पुत्रों व बहुओं की प्रताड़ना और भूख से अाजिज होकर उनकी पत्नी मायके में जाकर रहने लगी है. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय वार्ड पार्षद को मामले को सलटाने को कहा और बेबस पिता को मदद का भरोसा दिलाया.
ईसापुर निवासी अब्दुल अजीज ने थानेदार को बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें दो अरब कमाने चले गये हैं. यहां रह रहे दो बेटों और बहुओं ने उनका खाना-दाना बंद कर दिया. अब्दुल अजीज पेशे से दर्जी का काम करते थे और एक बेटा भी सिलाई का ही काम करता है. बुढ़ापे में अब्दुल अजीज की आंखों की रौशनी मद्धिम पड़ गयी, तो सिलाई का करना मुश्किल हो गया. ऐसे हालत में मां- बाप को दो वक्त की रोटी देने से बेटों ने मुंह फेर लिया.
बेटों की बेरुखी से आहत मां अपने मायके चली गयी, अब बेबस पिता दाने-दाने को तरसने लगे. अब्दुल अजीज ने थानेदार को बताया कि वे अपनी बहू को कमरे में ताला बंद कर थाना आये हैं, न्याय की आस में. थानेदार ने स्थानीय वार्ड पार्षद पति मो नईम को फोन कर मामले को सलटाने की सलाह दी. वार्ड पार्षद पति मो नईम ने बताया कि वृद्ध के साथ उनके घर जाकर पुत्रों को समझा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement