पहला क्लास होने के बाद अचानक उस पर हमला किया गया. पहले उसके सिर पर और उसके बाद गाल पर एक के बाद एक चोट की गयी. आरोप है कि हमलावर छात्र के हाथों में लोहे का पंच था. घायल छात्र की मां ने बताया कि इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घायल छात्र जलपाईगुड़ी शहर से गले ब्रह्मतर पाड़ा का है.
उसे जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. उसने बताया कि अचानक उसके सहपाठी ने उस पर हमला कर दिया. वहीं आरोपी छात्र का घर जलपाईगुड़ी के भाटिया बिल्डिंग इलाके में है. इधर, स्कूल के प्रधान शिक्षक संदीप गुन ने बताया कि दोनों पक्षों के छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया है. इस विषय की जांच की जायेगी. आरोपी छात्र के पिता निताई दास ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. स्कूल की तरफ से बुलाया गया है. फिर भी देख रहा हूं क्या बात है.