विद्यासागर : राम मंदिर ठाकुरबाड़ी में महंत किशोरी शरण की अगुआई में नवंबर में होने वाली रामकथा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान 15 नवंबर से नौ दिवसीय रामकथा के आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वृंदावन के हित बल्लभनगर आचार्य प्रवचन करेंगे. इस दौरान आयोजन समिति बनायी गयी.
इसमें अध्यक्ष बलराम साह, उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव, सचिव विमल जायसवाल, उपसचिव प्रकाश यादव, रंजीत मंडल को मीडिया प्रभारी एवं कार्यकारणी सदस्य में गुड़िया शरण, गौतम शर्मा, संतोष साह, राजेश साह, अनिल गुप्ता, बजरंग यादव, पारस यादव, परमेश्वर यादव, रवींद्र यादव, रमेश साह, चंदन गुप्ता, तोता साह, गुलाब साह, दीपक गुप्ता, कुंदन सुनील यादव, शुभाष शर्मा, रामजी साह आदि को बनाया गया.