19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म मामले में पंचायत के फैसले पर प्रशासन की मुहर

जीवन साथी बनने का हुआ एकरारनामा, गवाह बना प्रशासन शनिवार को पुलिस पेटेता से दोनों को लायी थी प्रखंड कार्यालय नोवामुंडी : पेटेता में परित्यक्ता (एक बच्ची की मां) के साथ दुष्कर्म के मामले में पंचायत के फैसले पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है. दोनों के बीच पति-पत्नी के रूप में साथ निभाने का […]

जीवन साथी बनने का हुआ एकरारनामा, गवाह बना प्रशासन

शनिवार को पुलिस पेटेता से दोनों को लायी थी प्रखंड कार्यालय
नोवामुंडी : पेटेता में परित्यक्ता (एक बच्ची की मां) के साथ दुष्कर्म के मामले में पंचायत के फैसले पर प्रशासन ने मुहर लगा दी है. दोनों के बीच पति-पत्नी के रूप में साथ निभाने का एकरारनामा कराया गया. मौके पर बीडीओ समरेश प्रसाद, जेटेया थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, महिला थाना प्रभारी पूनम कुजूर, बीडब्ल्यूओ रवींद्र कुमार सिंहदेव समेत अन्य मौजूद थे. गौरतलब है कि पुलिस शनिवार सुबह पेटेता गांव से पीड़िता व आरोपी को उठाकर नोवामडी प्रखंड कार्यालय लायी,
जहां दोनों से घटना के बारे में पूछताछ की गयी. दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ निभाने पर राजी हुए. उल्लेखनीय है कि 17अगस्त की रात सुकरीपाड़ा निवासी युवती को हतनाबेड़ा हाट से बहला-फुसलाकर पेटेता ले जाया गया था. जहां सोमनाथ पुरती ने उसे हवस का शिकार बनाया. इस मामले को लेकर गांव में हुई पंचायत के आदेश पर आरोपी ने पीड़िता को पत्नी के रूप में अपने घर में रख लिया. शुक्रवार को प्रभात खबर में घटना की खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन हरकत में आया. शनिवार को दोनों के जीवन साथी बनकर रहने पर मुहर लग गयी.
समाचार प्रकाशित होने के बाद मिला न्याय: बीडीओ
इस मौके पर बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि घटना के बारे में समाचार प्रकाशित होने पर दो युवक-युवती दंपती बने, न्याय मिला. प्रभात खबर का इंपैक्ट रहा.
पीड़िता को मिलेगा पीएम आवास : बीडब्ल्यूओ
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंहदेव ने बताया कि पीड़िता को पीएम आवास का लाभ दिया जायेगा. सूची में नाम रहने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. नाम नहीं रहने पर गांव में विशेष ग्राम-सभा कर पीएम आवास योजना के लिए प्रस्ताव पारित कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें