की करायेंगे सीबीआइ जांच : हेमंत सोरेन
Advertisement
सत्ता मिली तो रघुवर सरकार के फैसले
की करायेंगे सीबीआइ जांच : हेमंत सोरेन जमशेदपुर : 2019 के चुनाव में राज्य आैर देश की सत्ता से भाजपा का जाना तय है. झारखंड में गैर भाजपा सरकार गठित हाेते ही रघुवर सरकार के सभी बड़े फैसलों की सीबीआइ जांच करायी जायेगी, जिसमें माेमेंटम झारखंड भी शामिल होगा. उक्त बातें झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष […]
जमशेदपुर : 2019 के चुनाव में राज्य आैर देश की सत्ता से भाजपा का जाना तय है. झारखंड में गैर भाजपा सरकार गठित हाेते ही रघुवर सरकार के सभी बड़े फैसलों की सीबीआइ जांच करायी जायेगी, जिसमें माेमेंटम झारखंड भी शामिल होगा. उक्त बातें झामुमाे के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने बहरागाेड़ा रवाना हाेने के पूर्व शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकाराें से बातचीत के क्रम में कहीं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड में निवेशकाें के नाम पर जमीन लूट का बड़ा काम चल रहा है.
इसे झामुमाे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगा. माेमेंटम झारखंड में अरबाें रुपये के खेल की परत-दर-परत खुलनी शुरू हाे रही है. गरीबाें की जमीन जबरन कब्जा कर सरकार अमीराें काे बांट रही है. जमीन पर कितने उद्याेग उतरेंगे, यह ताे वक्त बतायेगा, लेकिन कुछ विशेष अधिकारी इस बड़े गंठजाेड़ में शामिल हैं, जाे बड़े भ्रष्टाचार के रूप में दिखायी दे रहा है.
श्री साेरेन ने कहा कि 2019 के चुनाव में झारखंड की जनता भाजपा काे एक भी लाेकसभा अाैर विधानसभा सीट नहीं जीतने देगी. इसके लिए झामुमो ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. प्रशिक्षण शिविर के तहत सभी लाेकसभा क्षेत्राें का दाैरा कर कार्यकर्ताआें की भावनाआें से वे अवगत हाे रहे हैं.
बाबूलाल मरांडी या अन्य नामधारी संगठनाें से गठबंधन के सवाल पर हेमंत साेरेन ने कहा कि अभी इस पर कुछ कहना जल्दीबाजी हाेगी. फिलहाल पार्टी अपनी रणनीति आैर संगठन के बलबूते आगे बढ़ रही है. गठबंधन के संबंध में बातचीत हाे रही है, हाेती रहती है, रास्ते खुले हैं. बहरागाेड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में रवाना हाेने के पहले हेमंत साेरेन ने शनिवार काे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताआें संग बैठक की. स्थानीय समस्याआें काे लिस्टिंग करने काे कहा. इस दाैरान वहां जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन, लालटू महताे, सागेन पूर्ति, गुरमीत सिंह गिल, प्रीतम हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement