11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लिनिक में महिला की मौत परिजनों ने किया सड़क जाम

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित ओम सुभद्रा निजी नर्सिंग होम में शनिवार को इलाज के दौरान कड़हरवा निवासी दुर्गानंद मंडल की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की मौत होने से परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने गुस्से में आकर नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. इतना ही नहीं नर्सिंग होम […]

त्रिवेणीगंज : मुख्यालय बाजार स्थित ओम सुभद्रा निजी नर्सिंग होम में शनिवार को इलाज के दौरान कड़हरवा निवासी दुर्गानंद मंडल की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की मौत होने से परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने गुस्से में आकर नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की. इतना ही नहीं नर्सिंग होम में मौजूद चिकित्सकों के साथ धक्का-मुक्की भी की. गुस्साये परिजनों ने रेफरल अस्पताल के पास सुपौल-त्रिवेणीगंज पथ पर शव को रख कर सड़क को घंटो जाम कर रखा.

करीब एक घंटे के बाद स्थानीय पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त किया गया. जानकारी के मुताबिक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे सुपौल रेफर कर दिया. मरीज की मौत रास्ते में ही हो गयी. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों के द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं किये जाने से ही महिला की हालत खराब हुई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें