22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों से सिकटा में कैंप किये हुए हैं गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक मंत्री

हर रोज पीड़ितों तक पहुंच कर वितरित कर रहे राहत सामग्री सिकटा : बलोर, सिकटा, करताहां, ओरिया आदि नदियों से घिरे सिकटा के इलाके में बाढ़ की स्थिति सबसे भयावह है. जिले के अन्य इलाके जहां बाढ़ के पानी से उबर चुके हैं, तो सिकटा अब भी बाढ़ में उतराता दिख रहा है. संपर्क मार्ग […]

हर रोज पीड़ितों तक पहुंच कर वितरित कर रहे राहत सामग्री

सिकटा : बलोर, सिकटा, करताहां, ओरिया आदि नदियों से घिरे सिकटा के इलाके में बाढ़ की स्थिति सबसे भयावह है. जिले के अन्य इलाके जहां बाढ़ के पानी से उबर चुके हैं, तो सिकटा अब भी बाढ़ में उतराता दिख रहा है. संपर्क मार्ग कट जाने से प्रशासनिक राहत भी नहीं पहुंच पा रहा है. आसमान से गिर रहे राहत ऊंट के मुंह में जीरा के समान हैं. ऐसे में राज्य के गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम की पहल क्षेत्र में सराही जा रही है.
सुबह से लेकर शाम तक मंत्री खुर्शीद बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत पहुंचाने में मशगुल दिख रहे हैं. कारकेड, स्कार्ट कौन कहे मंत्री नंगे पांव ही बाढ़ की पानी से कई किमी पैदल यात्रा कर राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं. शनिवार को एक वाक्या ऐसा आया जब सामग्री लेकर पहुंचे मंत्री खुर्शीद को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं मिला. ऐसे में उन्होंने अपने पद व रूतबे की परवाह किये बगैर अपने सहयोगियों के साथ सामग्री का पैकेट कंधे पर उठा लिया और घुटने भर पानी में कई किमी तक यात्रा कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया. इतना ही नहीं पीड़ितों के साथ बैठकर उन्होंने चूड़ा और गुड़ का नाश्ता भी किया. बता दें कि जिले में बाढ़ आने की सूचना पर मंत्री श्री खुर्शीद जमुई की प्रस्तावित दौरा रद कर सिकटा पहुंच गये थे. विगत पांच दिनों से वे लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मदद पहुंचाने में जुटे हुए हैं.
पदाधिकारियों को मंत्री ने दिये मोबाइल पर कई निर्देश : इस क्रम में मंत्री ने पदाधिकारियों को मोबाइल फोन से लगातार निर्देश देते रहे. इस क्रम में सरगटिया में राहत सामग्री बांटने के क्रम में मंत्री ने कहा कि सच्ची सेवा के लिए समय या जान की परवाह नहीं किया जाता.
दुख की घड़ी में इंसान किसी के काम नहीं आये तो जीवन बेकार है. विकट परिस्थिति में चूड़ा और गुड़ लेकर ट्रैक्टर से पहुंचे मंत्री ने लोगों के बीच राहत सामग्री बंटवायी और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. इस मौके पर मिरोज अहमद, प्रदीप चौरसिया, राजीव कुमार रंगीला, राजन, रवींद्र कुमार पटु, मुकेश पटेल समेत अन्य कार्यकर्ता 20 गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें