17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति को बनाया बंधक

आक्रोश. नाव परिचालन व राहत शिविर की कर रहे थे मांग सीओ ने दिया आश्वासन कहा चल रहा है शिविर बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सुहथ, कचरा कढ़ैया व सौरबाजार पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित महिला व पुरुषों ने नाव परिचालन व राहत शिविर खोलने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया पति सुशील महतो […]

आक्रोश. नाव परिचालन व राहत शिविर की कर रहे थे मांग

सीओ ने दिया आश्वासन कहा चल रहा है शिविर
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के सुहथ, कचरा कढ़ैया व सौरबाजार पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित महिला व पुरुषों ने नाव परिचालन व राहत शिविर खोलने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया पति सुशील महतो को बंधक बना लिया. पीड़ितों ने सिलेट व भवटिया मुख्य मार्ग स्थित जनता हाई स्कूल कचरा के समीप जाम कर राहत शिविर खुलवाने की मांग करते हुए आंदोलन किया. जाम के कारण दोनों तरफ छोटी बड़ी गाड़ी की लंबी कतार लग गयी. इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. कचरा गांव के बाढ़ से प्रभावित लोगों ने मुखिया पति को सड़क पर चारों तरफ से घेर लिया और राहत की व्यवस्था की मांग की.
इधर ग्राम पंचायत सौरबाजार सिलेट कंचनपुर वार्ड नंबर 12, 13 व 15 के बाढ़ पीड़ित परिवार के पुलेंद्र मंडल, पप्पू मंडल, शंभु मंडल, किशोर मंडल, ललन यादव, सियाराम मंडल, स्थानीय समिति तारा देवी, शंकर मंडल, अनिल यादव, सुरेंद्र साह, ब्रहमदेव रजक, संजय यादव, राजेंद्र मंडल ने कहा कि हमलोग सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं. बाढ़ का पानी घर में घुस जाने से परिवार के बीच अफरा तफरी मच गयी है. आने जाने का रास्ता नहीं है. प्रखंड अंचलाधिकारी रमेश कुमार व जदयू के प्रदेश महासचिव अमर यादव ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आपदा व प्रभारी मंत्रीं के फंड से भगवती स्थान सिलेट व मध्य विद्यालय कढ़ैया में शिविर की व्यवस्था कर दी गयी है. साथ ही अन्य जगहों पर शिविर की व्यवस्था के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है. बाढ़ से पीड़ित लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सुविधा दिलाने का आश्वासन .बैजनाथपुर. जदयू के प्रदेश महासचिव अमर यादव ने सौरबाजार प्रखंड के बाढ़ पीड़ित से जूझ रहे लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही है. प्रखंड अंचलाधिकारी रमेश कुमार से जल्द ही सूखा भोजन, सूखे स्थान पर आने जाने के लिए नाव व प्लास्टिक वितरण के अनुरोध किया है. उन्होंने प्रखंड में सुहथ, भवटिया, सौतारी भरना सिलेट, चंदौर पूर्वी व पश्चिमी, सहुरिया पूर्वी व पश्चिमी, गम्हरिया, तीरी, बैजनाथपुर, खजुरी पंचायत में भम्रण कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को अन्य सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें