Advertisement
कब्जा हटाने के दौरान हुई मारपीट, 10 घायल
विधानसभा के पीछे सर्वेंट क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों और एचइसी के सुरक्षाकर्मियों के बीच शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई. इस घटना में छह सुरक्षाकर्मी और चार स्थानीय लोग घायल हो गये. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. एचइसी के सुरक्षाकर्मी यहां के क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे […]
विधानसभा के पीछे सर्वेंट क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों और एचइसी के सुरक्षाकर्मियों के बीच शुक्रवार को जम कर मारपीट हुई. इस घटना में छह सुरक्षाकर्मी और चार स्थानीय लोग घायल हो गये. घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. एचइसी के सुरक्षाकर्मी यहां के क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे थे, लेकिन मारपीट की घटना के बाद वे बिना कब्जा हटाये ही वहां से लौट गये.
रांची : एचइसी में तैनात ‘जी फोर सिक्यूरिटी’ के ऑपरेशनल अफसर संजीत कुमार सिंह के अनुसार पिछले कई वर्षों से 30 सर्वेंट क्वार्टरों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. पिछले एक वर्ष से इन लोगों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा हैं. दो अगस्त को इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना को लिखित आवेदन भी दिया गया था. इसके बावजूद ये लोग क्वार्टर खाली नहीं कर रहे थे.
एचइसी प्रबंधन के निर्देश पर सुरक्षाकर्मी शुक्रवार दिन के 11:00 बजे क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे थे. जब सुरक्षाकर्मियों ने क्वार्टरों से सामान हटाने की कोशिश की, तो यहां रह रहे लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. लोग क्वार्टर की छतों पर खड़े होकर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर और डंडे बरसाने लगे. इसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. सुरक्षाकर्मी अमरेंद्र कुमार और गीता कुमारी को सिर में गंभीर चोट आयी है. जबकि, विशाल सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राज रोशन तिवारी अौर दीपक कुमार को हल्की चोटें आयी हैं.
अचानक पहुंचे सुरक्षाकर्मी और शुरू कर दी मारपीट : सर्वेंट क्वार्टरों में अवैध रूप से रह रहे लोगों का आरोप है कि एचइसी के करीब 30 सुरक्षाकर्मी अचानक उनके घरों में घुस गये और उनका सामान बाहर फेंकने लगे. उन्होंने घरों में तोड़-फोड़ भी की. जब लोगों ने विरोध शुरू किया, तो सुरक्षाकर्मियों ने उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. सुनीता देवी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गये लाठी चार्ज में मो. महबूब, द्वारिका सिंह, महेेंद्र सिंह के अलावा एक गर्भवती महिला को भी चोट लगी है. इन लोगों की मांग है कि क्वार्टरों में एचइसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिजन रहते हैं. इसलिए एचइसी प्रबंधन को ये क्वार्टर यहां रहनेवाले लोगों को अावंटित करना चाहिए.
दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. जांच के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
नरेंद्र सिंह, प्रभारी, जगन्नाथपुर थाना
सर्वेंट क्वार्टर में लोग अवैध रूप से रह रहे हैं. जब सुरक्षाकर्मी उन्हें हटाने पहुंचे, तो लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गये हैं. जगन्नाथपुर थाना द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया अौर कार्रवाई की जा रही है.
हेमंत गुप्ता, सीओटी, एचइसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement