17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाकाली पूजा के लिए लेनी पड़ी अदालत की अनुमति

200 वर्गफुट में पूजा करने का आदेश कोलकाता. रक्षाकाली पूजा के लिए अदालत की अनुमति लेनी पड़ी. घटना बागड़ी मार्केट के भीखमचंद्र मार्केट की है. थोक कागजों के इस आढ़त में 1980-81 से पूजा होती आ रही है, लेकिन आरोप है कि पिछले कई सालों से इस पूजा को बंद करने की साजिश रची जा […]

200 वर्गफुट में पूजा करने का आदेश
कोलकाता. रक्षाकाली पूजा के लिए अदालत की अनुमति लेनी पड़ी. घटना बागड़ी मार्केट के भीखमचंद्र मार्केट की है. थोक कागजों के इस आढ़त में 1980-81 से पूजा होती आ रही है, लेकिन आरोप है कि पिछले कई सालों से इस पूजा को बंद करने की साजिश रची जा रही है. गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने आदेश दिया कि 200 वर्गफुट इलाके में पूजा करनी होगी. अगले शनिवार और रविवार को वहां भजन कीर्तन होने की बात है. यह सबकुछ अदालत के आदेश पर हेयर स्ट्रीट थाना की देखरेख में होगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो दो सप्ताह बाद अदालत अपना फैसला सुनायेगी.
बाजार के टेनेंट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन इस पूजा का आयोजक है, लेकिन यहां रह रहे एक परिवार के साथ पूजा आयोजकों का पिछले ड़ेढ़ महीने से कानूनी लड़ाई चल रही है. अधिवक्ता कमलेश भट्टाचार्य ने अदालत को बताया कि पिछले साल भी इस पूजा को बंद करने की साजिश की गयी थी, लेकिन दमकल विभाग से मिली अनुमति के आधार पर अदालत ने पूजा करने की अनुमति दी थी. हालांकि पूजा में भोग को लेकर आयोजकों के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला अभी चल ही रहा है.
इसी आरोप को सामने रख कर इस बार भी पूजा को बंद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इस सिलसिले में अदालत ने कोलकाता नगर निगम के छह नंबर बोरो के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को पूजा स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया था.
इस पर पूजा आयोजकों की तरफ से बताया गया कि शनिवार को पूजा है और मूर्ति आ चुकी है इस पर अदालत ने रिपोर्ट को देखने के बाद यह आदेश दिया.
राजनजी महाराज करेंगे उदघाटन
बड़ाबाजार के भीखम चंद्र मॉर्केट स्थित ओल्ड चाइना बाजार के भीखमचंद्र मॉर्केट रक्षाकाली पूजा कमेटी द्वारा आयोजित रक्षाकाली पूजा का उद्घाटन शनिवार को होगा. पूजा मंडप का उद्घाटन श्रीरामकथा के सरस गायक पूज्य संत प्रेमभूषण जी महाराज के शिष्य राजनजी महाराज के कर कमलों द्वारा होगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक व समाजसेवी हरेंद्र दूबे ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार की रामायण मंडलिया भाग लेकर अपने गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करती हैं. इस दौरान कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस की हरिकीर्तन मंडली कीर्तन प्रस्तुत करेगी.
तीन बजे उदघाटन कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद 3.50 बजे मातारानी का जागरण का आयोजन होगा. रविवार को प्रतिमा का विसर्जन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के संयोजक हरेंद्र दूबे, आशिष मोदक, अमलेश चटर्जी, सुकुमार दास, पी कुंडू और इंद्रनील साधू मुख्यरूप से सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें