मुंबई: अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को कुछ तबकों द्वारा ‘प्रचारात्मक’ फिल्म करार देने के बीच अभिनेता ने आज कहा कि सिनेमा के माध्यम से प्रासंगिक मुद्दों को उठाने में कुछ भी गलत नहीं है जिसको लेकर सरकार भी चिंतित हो. श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका हैं जो अपने घर में शौचालय बनाकर अपनी पत्नी को घर वापस लाने का प्रयास करते हैं. ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में हैं.
अक्षय ने कहा, ‘अगर सरकार भी वही कह रही है जो अच्छा है और अगर आप इसे प्रचार कहते हैं तो ठीक है हम प्रचार कर रहे हैं. मेरा मानना है कि शौचालय बनाना बहुत अहम है खासतौर पर महिलाओं के लिए.’
अभिनेता ने लंदन से स्काइप के माध्यम से कहा, ‘मैं पैडमेन में सेनेटरी पैड के बारे में बात कर रहा हूं और आपको यह जानकर दुख होगा कि 91 फीसदी महिलाएं इनका इस्तेमाल नहीं करती हैं क्योंकि वे इसका खर्च वहन नहीं कर सकती हैं. ऐसी चीजों के बारे में बात करना और उन्हें सामने लाना प्रचार नहीं होता है. आप चाहते हैं कि ऐसे मुद्दों को रेखांकित किया जाए या बात की जाए.
अक्षय ने कहा, ‘कई स्थानों पर सरकार फिल्म दिखा रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री सरपंचों को फिल्म दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के भी कुछ गांवों में यह दिखाई जा रही है. मुझे अभी पता चला है कि दूरदर्शन तक फिल्म को जल्द दिखाना चाहता है क्योंकि उसकी पहुंच बहुत है.’