25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों गांवों के लाखों ग्रामीण होंगे लाभान्वित

55 करोड़ से बनेगी बांझीकुसुम-झरझरा तक 22 किमी सड़क, शिलान्यास कर सांसद ने कहा चक्रधरपुर : 25 वर्षों से उपेक्षित बांझीकुसुम से झरझरा तक 22 किमी सड़क 55 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि भूषण सामड एवं जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने संयुक्त रूप […]

55 करोड़ से बनेगी बांझीकुसुम-झरझरा तक 22 किमी सड़क, शिलान्यास कर सांसद ने कहा

चक्रधरपुर : 25 वर्षों से उपेक्षित बांझीकुसुम से झरझरा तक 22 किमी सड़क 55 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि भूषण सामड एवं जिप सदस्य भूमिका मुंडा ने संयुक्त रूप से बांझीकुसुम में उक्त सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके उपरांत सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोनुवा में इस सड़क का ऑनलाइन शिलान्यास किया था.
मां केरा मंदिर समेत दर्जनों गांवों को यह सड़क जोड़ेगी. यह सड़क लाखों ग्रामीणों के लिए विकास का मार्ग खोलेगी. श्री गिलुवा ने बताया कि सीएम ने इस जिले में किसानों के हित में डैम से निकलने वाली नहर व बड़ी-बड़ी सड़कों की स्वीकृति दी है. इनमें से कई पर काम भी हो रहा है. संवेदक सड़क का निर्माण तय समय में गुणवत्ता के साथ करें.
वहीं विधायक श्री सामड ने कहा कि इस सड़क की मांग को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद किया गया था. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा. सभा को अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री षाड़ंगी, संवेदक एसके मिश्रा, ग्रामीण संघर्ष मोरचा के सदस्य बुधराम उरांव ने संबोधित किया.
इन गांवों को होगा लाभ : बांझीकुसुम-झरझरा भाया टोकलो सड़क के बन जाने से दर्जनों गांवों के लाखों ग्रामीण लाभान्वित होंगे. इन गांवों में बांझीकुसुम समेत केरा, निश्चंतपुर, कुमारलौंग, जारकी, जारकी शिमलाबाद, आराहांगा, महुलबोराई, लक्ष्मीपोसी, धोबासाई, सुरबुड़ा, मोबेसाई, झरझरा, पैदमपुर, रोंडा, होयोहातु, नलिता, टोकलो आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें