12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को मिला सम्मान

ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा पंचायत की मुखिया मुखिया मंजु देवी ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. जानकारी के अनुसार मुखिया मंजु ने पंचायत भवन में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व आर्थिक मदद कर सम्मानित किया. छात्रों को […]

ग्वालपाड़ा : ग्वालपाड़ा पंचायत की मुखिया मुखिया मंजु देवी ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. जानकारी के अनुसार मुखिया मंजु ने पंचायत भवन में मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व आर्थिक मदद कर सम्मानित किया. छात्रों को मुखिया, बीडीओ, सीओ व मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा सम्मानित कर पंचायत को गौरवांवित किया. सम्मानित होने वालों में नीरज कुमार, दीपक कुमार, साक्षी कुमारी, रेशम कुमारी, सोनी कुमारी, शिवानी कुमारी, शौरभ कुमार ज्योतिष कुमार, प्रीति कुमारी, सत्यम कुमार, कोमल रानी, गुड़िया कुमारी, नीलेश कुमार,

निकुंज कुमार, अनुपम कुमार शामिल है. प्रखंड के सरसंडी की रुबी कुमारी को मुखिया मंजु देवी ने सम्मानित किया. साथ ही जिप सदस्य नारद यादव ने नकद 25 सौ देकर हौसला बढ़ाया. वही ग्वालपाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दुष्यंत कुमार ने कमजोर परिवार के बच्चे को गोद लेकर पढ़ाने का बीड़ा उठाया.

पंचायत के अनिल पोद्दार की लड़की खुशबू कुमारी व प्रयाग यादव के पुत्र पांडव कुमार आर्थिक तंगी पढ़ाई से वंचित हो रहे थे. उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प मुखिया मंजु देवी ने लिया है. मुखिया प्रतिनिधि पिंकु जी के द्वारा ग्वालपाड़ा नव प्रभात पब्लिक स्कूल के संस्थापक राकेश कुमार व गुरुकुल के संस्थापक मृणालमीठू को भी उत्कृष्ट शिक्षा दान के लिए सम्मानित किया. सीओ विकेश पांडेय व बीडीओ अमित कुमार को मुखिया ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शिक्षक कुमार कृष्णकांत व पूर्व उपसरपंच मुन्ना ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें