22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर में छह हजार घूस लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार

दाखिल-खारिज कराने के लिए मांग रहा था ‍Rs 10 हजार आरा/जगदीशपुर : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को जगदीशपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्वकर्मी को छह हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निगरानी की टीम राजस्वकर्मी को अपने साथ लेकर चली गयी. निगरानी के डीएसपी अजीत कुमार […]

दाखिल-खारिज कराने के लिए मांग रहा था ‍Rs 10 हजार

आरा/जगदीशपुर : निगरानी की टीम ने शुक्रवार को जगदीशपुर अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्वकर्मी को छह हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निगरानी की टीम राजस्वकर्मी को अपने साथ लेकर चली गयी. निगरानी के डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 17 निवासी आफताब आलम को जमीन का दाखिल खारिज करवाना था. इसके एवज में अंचल के राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह ने 10 हजार रुपये की मांग की.
अाफताब ने इसकी शिकायत निगरानी में दर्ज करायी थी. निगरानी विभाग की टीम ने जांच में मामले को सही पाया. इसके बाद दाखिल खारिज कराने के नाम पर दो किस्तों में 10 हजार रुपये रिश्वत देने की बात तय हुई. तय समय के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे नगर के बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा के ऊपर आवास सह कैंप कार्यालय में
जगदीशपुर में छह हजार…
रह रहे राजस्व कर्मचारी रामलायक सिंह को पहली किस्त के रूप में छह हजार रुपये दिये गये. राजस्वकर्मी ने जैसे ही रुपये लिये, निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इससे पहले कलेक्ट्रेट से पीरो के डीसीएलआर को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें