शरीर पर ही टूट कर गिर गया था तार
Advertisement
करेंट से युवक की मौत, जाम की सड़क
शरीर पर ही टूट कर गिर गया था तार मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, किया हंगामा तरारी : बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से सिकरहटा खुर्द निवासी शहीद आलम के 22 वर्षीय पुत्र सहियार आलम की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली कंपनी के […]
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, किया हंगामा
तरारी : बिजली के जर्जर तार की चपेट में आने से सिकरहटा खुर्द निवासी शहीद आलम के 22 वर्षीय पुत्र सहियार आलम की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि सहियार आलम किसी काम से घर से निकला हुआ था. इसी बीच बिजली का जर्जर तार टूटकर उसके शरीर पर गिर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया. सूचना मिलते ही लोग आनन-फानन में इलाज के लिए लेकर गये, लेकिन बीच में ही उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की सूचना मिलते ही लोगों का गुस्सा भड़क गया.
लोग खुटहां-मोपती मार्ग को सिकरहटा के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की दोनों तरफ से लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जनमेंजय राय, जिप सदस्य उपेंद्र यादव, मुखिया उर्मिला देवी, प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि साधु सिंह मौके पर पहुंचे.
जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. लोगों को कहना था कि आये दिन बिजली तार के चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. इसके बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी है. सड़क जाम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement