12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-17 फुटबाल विश्व कप में पहली बार सात महिलायें होंगी सहयोगी रैफरी

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय फुटबाल के इतिहास में पहली बार सात महिला अधिकारियों को छह अक्तूबर से यहां शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिये सहयोगी रैफरी के तौर पर चुना गया है. टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने बयान में कहा, ‘पहली बार फीफा ने पुरुषों के टूर्नामेंट के लिये महिला रैफरियों का […]

नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय फुटबाल के इतिहास में पहली बार सात महिला अधिकारियों को छह अक्तूबर से यहां शुरू होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिये सहयोगी रैफरी के तौर पर चुना गया है. टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने बयान में कहा, ‘पहली बार फीफा ने पुरुषों के टूर्नामेंट के लिये महिला रैफरियों का चयन किया है. संयुक्त तैयारियों में सुधारों और नतीजों को देखकर महसूस किया गया कि अब समय आ गया है कि शीर्ष महिला रैफरियों को पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में पुरुष साथियों के साथ रैफरी के तौर पर चुना जाये.’

फीफा रैफरी समिति ने मैच अधिकारियों की 21 तिकडि़यां नियुक्त की हैं जो सभी छह परिसंघों का प्रतिनिधित्व करेंगी. भारत में अंडर-17 विश्व कप का आयोजन छह से 28 अक्तूबर के बीच गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और नयी दिल्ली में किया जायेगा. फाइनल 28 अक्तूबर को कोलकाता में विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन स्टेडियम में खेला जायेगा.

ये सहयोगी रैफरी इस प्रकार हैं.

ओके रि हयांग – कोरिया

ग्लैडिस लेंगवे – जाम्बिया

कैरल अने चेनार्ड – कनाडा

क्लाडिया अंपिरेज – उरुग्वे

अन्ना-मारी केघले – न्यूजीलैंड

कैटरिना मोनजुल – यूक्रेन

ईस्थर स्टॉबली – स्विट्जरलैंड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें