17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल की जीत को विरोधियों ने दिया असंवैधानिक करार

कहा, धांधली के बल पर मिली जीत पर इतरा रही टीएमसी दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के हाथ लगी इस कामयाबी को लेकर जहां तृणमूल नेताओं ने इसे आवाम की जीत बताया है, वहीं दूसरी ओर विरोधी इस जीत को लोकतंत्र के नाम पर कलंक लगाने की बात कह रहे हैं. […]

कहा, धांधली के बल पर मिली जीत पर इतरा रही टीएमसी
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के हाथ लगी इस कामयाबी को लेकर जहां तृणमूल नेताओं ने इसे आवाम की जीत बताया है, वहीं दूसरी ओर विरोधी इस जीत को लोकतंत्र के नाम पर कलंक लगाने की बात कह रहे हैं. टीएमसी की इस जीत को जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्र वर्ती ने पूरी तरह अलोकतांत्रित करार देते हुये कहा कि तृणमूल द्वारा जनता के मताधिकार का पूरी तरह हनन कर जीत तक की दूरी तय की गई है.
दुर्गापुर के इतिहास में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जायेगा. तृणमूल ने नगर निगम के इस चुनाव में जिस प्रकार बाहुबल का प्रयोग किया है, वह दुर्गापुर की जनता से छिपी नहीं है. मतदान के दिन तृणमूल के आह्वान पर बाहर से बुलाये गये अपराधियों द्वारा दुर्गापुर की जनता को उनके मताधिकार से वंचित रखा गया तथा उनकी जगह छप्पा वोट मारकर विजयश्री हासिल कर तृणमूल फूले नहीं समा रही है. तृणमूल की इन करतूतों का करारा जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.
भाजपा के अमिताभ बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की इस जीत को असंवैधानिक करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की गयी है.
चुनाव से पहले ही सत्तारूढ पार्टी के नेताओंको यह आभास हो गया था कि निगम चुनाव में जोड़ा फूल खिलने कि बात तो दूर है, एक पत्ता भी खिलेगा कि नहीं? इस कारण सत्तारूढ पार्टी ने चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिये चुनाव के प्रारम्भ से ही विरोधियों को डराने के लिये तरह-तरह के हथकंडे अपनाये.
अंत में मतदान के बाहर से बुलाये गए अराजक तत्वों के बल पर मतदान प्रक्रि या को पूरी तरह कब्जे में ले लिया गया. इस कारण शहर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि माकपा के 34 वर्षों के शासनकाल में भी हुये विभिन्न चुनावों में धांधली की बात सामने आई थी,लेकिन मतदान के दिन मात्र 10 घंटों में तृंका ने धांधली के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. धांधली के बल पर हासिल की गई इस जीत का जश्न आज तृणमूल के लोग मना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें