देवघर: प्रखंड के सातरखरपोस पैक्स के 239 किसानों की प्रीमियम राशि देवघर को-आॅपरेटवि बैंक प्रबंधक द्वारा जमा नहीं लिये जाने पर डीसीओ ने शाखा प्रबंधक से बुधवार को स्पष्टीकरण पूछा था. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने 239 किसानों की प्रीमियम राशि जमा कर ली गयी. देवघर में हुई अच्छी बारिश की वजह से अब 99 फीसदी रोपनी हो चुकी है.
किसानों ने तेजी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया है. सहकारिता विभाग के अनुसार जिले में 55 हजार किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत धान व मकई की फसलों का बीमा कराया है. पैक्स व कृषक मित्रों के जरिये फसलों का बीमा कराया गया है. पूरे जिले में 33,680 एकड़ में लगी धान व मकई की फसलों का बीमा कराया गया है.
इसमें केंद्रीय बीमा कंपनी को कुल 1.40 करोड़ रुपये प्रीमियम राशि के तौर पर मिली है. सर्वाधिक फसल बीमा सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के किसानों ने कराया है. सारवां को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा 20,362 किसानों का बीमा कराया गया है.
किस बैंक में कितने किसानों ने कराया बीमा
देवघर को-ऑपरेटिव बैंक : 2850
पालोजोरी को-ऑपरेटिव बैंक: 4255
सारवां को-ऑपरेटिव बैंक : 20,342
मोहनपुर को-ऑपरेटिव बैंक: 3061
मधुपुर को-अॉपरेटिव बैंक : 5,690
जसीडीह को-ऑपरेटिव बैंक : 3276
सारठ को-ऑपरेटिव बैंक : 4054
करौं को-ऑपरेटवि बैंक : 4188
चितरा को-ऑपरेटिव बैंक : 1189