13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती: अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में ढाबा पर पुलिस और अपराधी आमने-सामने, दो अपराधी एसपी के सामने हवाई फायरिंग कर भागे, दो को पकड़ा

रांची/पाकुड़ : नक्सल प्रभावित अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में गुरुवार की शाम एक ढाबा पर पुलिस और अपराधी एक दूसरे के आमने-सामने थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गयी. हवाई फायरिंग करते हुए दो अपराधी पुलिस की मौजूदगी में पहाड़ी की ओर भागे. हालांकि पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने खुद […]

रांची/पाकुड़ : नक्सल प्रभावित अमड़ापाड़ा-पैनम रोड में गुरुवार की शाम एक ढाबा पर पुलिस और अपराधी एक दूसरे के आमने-सामने थे. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गयी. हवाई फायरिंग करते हुए दो अपराधी पुलिस की मौजूदगी में पहाड़ी की ओर भागे. हालांकि पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी शैलेंद्र वर्णवाल ने खुद मोर्चा संभाला. पुलिस की ओर से भी पांच राउंड फायरिंग की गयी.

पुलिस को भारी पड़ता देख ढाबे पर मौजूद दो अपराधियों ने खुद को सरेंडर कर दिया. यह पूरा प्रकरण करीब 10 से 15 मिनट चला. एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी थी. लेकिन इस प्रकरण में एक बात यह भी सामने आयी कि पुलिस के पहुंचने से चंद मिनट पहले दो आैर अपराधी पैसे के जुगाड़ में बोलेरो से कहीं चले गये थे. वे लौटते इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसी बोलेरो से सभी छह अपराधी ढाबे पर पहुंचे थे. गिरफ्तार दोनों अपराधी मो शौकत व मो रुस्तम गिरिडीह जिले के निवासी बताये जाते हैं. अपराधियों के पास से एक कार्बाइन, एक देसी नौ एमएम का पिस्तौल, तीन देसी 3.5 एमएम का पिस्तौल, 36 कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया.
सप्लायर धराये, खरीदार फरार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, वे हथियार सप्लायर हैं. फरार होनेवाले लोगों में से दो अन्य इनके साथी थे अौर बोलेरो से भागने वाले दो अपराधी हथियार के खरीदार थे. खरीदार नक्सली थे या अपराधी यह शिनाख्त किया जाना बाकी है. फरार लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
पकड़ा गया शौकत पहले भी जा चुका है जेल
एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी शौकत के विरुद्ध पहले भी हत्या, लूट व अन्य कई घटना से संबंधित मामला दर्ज है. हाल ही में वह जेल से छूट कर आया था. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ श्रवण कुमार भी मौजूद थे. वहीं छापेमारी के दौरान एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के साथ पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पांडे, एसआइ बाबूवंशी साव के अलावा अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

चाय बनाने का आर्डर देकर पैसे का हिसाब कर रहे थे अपराधी
ढाबे पर पहुंचने के बाद सप्लायर और अपराधी आपस में पैसे की बात कर रहे थे. जैसा कि होटल पर मौजूद रहे एक शख्स ने लोगों को बताया. उसने कहा कि सप्लायर बोल रहा था कि जो दर तय हुई है, उसमें तीन हजार रुपये कम है. इसलिए पहले तीन हजार रुपये आपलोग लाओ, तभी हथियार मिलेगा. इसी बात पर दो लोग ढाबे से उठे और कहा कि छह कप चाय बनाओ, हमलोग तुरंत आते हैं. इसके बाद दो लोग बोलेरो से पैसे लाने की बात कह चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें