17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले की धूम

आस्था . मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तेघडा : चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर तेघड़ा को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मेले में कुल चौदह जगहों पर पूजा पंडाल और प्रतिमा का निर्माण किया गया है. स्टेशन रोड में जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन विधान परिषद […]

आस्था . मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

तेघडा : चार दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला को लेकर तेघड़ा को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मेले में कुल चौदह जगहों पर पूजा पंडाल और प्रतिमा का निर्माण किया गया है. स्टेशन रोड में जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने विधिवत किया. मेला में आने वाले दर्शकों के मनोरंजन के लिए झूला,सर्कस, मौत का कुआं, जादूगर, मीना बाजार आदि लगाये गये हैं. मेला के दौरान सभी तेघड़ा वासियों के घरों में मेहमानों और मित्रों की भीड़ लगी हुई है . मेला का आयोजन स्थानीय दुकानदारों एवं मेले में लगने वाले प्रतिष्ठानों से प्राप्त सहयोग राशि से किया जाता है. स्थानीय नेताओं के सुस्ती के कारण आज तक इस विशाल मेला को राजकीय मेला घोषित नहीं किया गया है.
मेला देखने के लिए बिहार सहित नेपाल, बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, असम, उड़ीसा, झारखंड के साथ विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी हर वर्ष आते है.भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभिन्न मंडपों का उद्घाटन भी किया गया . मेला में भारी भीड़ पर नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ डॉ निशांत, डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान पैनी नजर रखे हुए हैं. इस अवसर पर गोशाला समिति के सचिव शिव कुमार केजरीवाल, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सुरेश रोशन, प्रसिद्ध शिक्षक सुबोध प्रसाद, कृष्ण माखड़िया आदि सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें