परेशानी.मननपुर स्टेशन पर पेंटों में फंसने से युवक की हुई मौत
Advertisement
चार घंटे तक रुकी रही ट्रेन
परेशानी.मननपुर स्टेशन पर पेंटों में फंसने से युवक की हुई मौत चानन : मननपुर स्टेशन पर गुरुवार को टाटा-छपरा अप एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटों में एक 30 वर्षीय युवक के फंस जाने से हुई मौत के कारण उक्त स्टेशन पर लगभग चार घंटा तक कई ट्रेनें खड़ी रही, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का […]
चानन : मननपुर स्टेशन पर गुरुवार को टाटा-छपरा अप एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटों में एक 30 वर्षीय युवक के फंस जाने से हुई मौत के कारण उक्त स्टेशन पर लगभग चार घंटा तक कई ट्रेनें खड़ी रही, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री एक-दूसरे से हमेशा ट्रेन खुलने की जानकारी लेते रहे. इतना ही नहीं मननपुर पैनल रूम के पास सैकड़ों की संख्या यात्री पहुंच कर स्थिति की जानकारी लेते नजर आये.
कई ट्रेनों का विलंब से हुआ परिचालन: चानन. किऊल-जमुई रेलखंड के बीच स्थित मननपुर स्टेशन पर टाटा-छपरा एक्सप्रेस अप ट्रेन के लगभग चार घंटा तक खड़ी रहने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हुई. इस संबंध में मननपुर के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 3043 अप हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का डेढ़ घंटा विलंब से परिचालन हुआ. वहीं 63207 झाझा-पटना पैसेंजर, 63209 झाझा-पटना फास्ट पैसेंजर, 8622 हटिया-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन, 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंब से चलने की सूचना है. वहीं किऊल में पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह आठ बजे से परिचालन शुरू होने तक खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement