बेतिया : मुख्यमंत्री के काफिला के सुरक्षित जाने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात सिपाही ने डंडा मारकर एक टेंपो चालक का सिर फोड़ दिया. बताते है कि मुख्यमंत्री का काफिला हवाई अड्डा से चलकर परिसदन जाने वाला था. इसी बीच एक टेंपो चालक सड़क पर चेक पोस्ट की ओर जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उसे साइड में करने के लिए कहा. वह सवारी उतारने लगा. इसी बीच तैश में आये सिपाही ने चालक के सिर पर डंडा चला दिया. जिससे उसका सिर फट गया. हालाकि इस संबंध में चालक ने कहीं शिकायत नही की है.
18 मोहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी
िबगड़े हालात. सीतामढ़ी में पलटी नाव, पांच लापता, दरभंगा शहर में पानी आने से दहशत
इमलीघाट, बालूघाट, मिश्रीगंज, काले खां, कबराघाट, महाराजीपुल के समीप बंग्लागढ़, शुभंकरपुर, रन्तोपट्टी, चतरिया, बाजितपुर, महदौली, शास्त्रीनगर, जनकपुरी, अभंडा. शक्तिनगर, सैदनगर, फ्रैंड्स कॉलोनी, खराजपुर, केलवागाछी समेत दर्जनों मुहल्लों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पानी तेजी से नए क्षेत्र में फैल रहा है.
जब तक बाढ़पीड़ित शिविरों में रहेंगे मिलेंगी सुविधाएं
पटना. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बाढ़ग्रस्त जिलों में जब तक पीड़ित परिवार शिविरों में रहेंगे, तब तक उन्हें सुविधाएं मिलती रहेंगी. पंचायतों में शिविर लगा कर फूड पैकेट का वितरण होगा. साथ ही ड्राइ फूड पैकेट भी रहेगा. पीड़ित परिवारों के बीच बंटनेवाले फूड पैकेट में पांच किलो चावल, एक किलो दाल, दो किलो आलू, नमक, हल्दी रहेगा. ड्राइ फूड में ढाई किलो चूड़ा व गूड़ या चीनी रहेगा. पीड़ित क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों पर विशेष ध्यान है. बेतिया में गोनहा, सिकटा व बगहा में भी हवाई ड्रॉप से फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोसी आपदा में बेहतर काम करनेवाले अधिकारी, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका सहयोग लिया जा रहा है.