13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

789 बोतल विदेशी शराब जब्त

कामयाबी. गरुआरा चौर में लावारिस हालत में इंडिका बरामद समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित गरुआरा चौर से पुलिस ने बुधवार की रात विशेष छापेमारी में लावारिस हालत में खड़ी एक इंडिका कार से 789 बोतल शराब जब्त की गयी. गुरुवार को थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मो तनवीर अहमद ने बताया कि […]

कामयाबी. गरुआरा चौर में लावारिस हालत में इंडिका बरामद

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित गरुआरा चौर से पुलिस ने बुधवार की रात विशेष छापेमारी में लावारिस हालत में खड़ी एक इंडिका कार से 789 बोतल शराब जब्त की गयी. गुरुवार को थाना पर प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी मो तनवीर अहमद ने बताया कि एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर जिले में शराब सिंडिकेट को ध्वस्त करने को लेकर लगातार सघन छापेमारी की जा रही है. दूसरे राज्यों से शराब को जिले तक पहुंचाने वाले तस्करों के सिंडिकेट को चिह्नित किया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि बुधवार को सूत्रों से गरुआरा चौर में वेदानंद के बगीचा के पास एक स्लेटी रंग की इंडिका बीआर 01 एवाइ 6225 के खड़े होने की सूचना मिली.
सूचना मिलते ही डीएसपी मो तनवीर अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति पूरी टीम के साथ गरूआरा पहुंचे. वहां एक इंडिका खड़ी थी. इंडिका की तलाशी के क्रम में उससे हरियाणा निर्मित 789 बोतल शराब बरामद की गयी. इसमें 12 कार्टन रॉयल स्टेग 375 एमएल व 10 कार्टन रॉयल स्टेग 180 एमएल शराब की बोतल है. डीएसपी ने बताया कि गाड़ी मालिक व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जिले में पहुंच रही हरियाणा व बंगाल से विदेशी शराब की खेप : जिले में लगातार हरियाणा व पश्चिम बंगाल से शराब की खेप पहुंच रही है. पुलिस की सख्ती की वजह से पिछले 15 दिनों में शहरी क्षेत्र से करीब 400 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. दूसरी तरफ लगातार शराब की खेप पकड़ाने से पुलिस की विधि व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहा है. शराब बंदी लागू होने के बावजूद शराब की खेप आखिर जिले तक कैसे पहुंचायी जा रही है. सूत्रों की मानें, तो फल व बालू लदे ट्रक की आड़ में शराब की
बोतलें जिले के विभिन्न हिस्से तक पहुंचायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें