19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिंडा व टुन्नू से कोई विवाद नहीं : आर रवि

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा है कि महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ कोई विवाद नहीं है. श्री रवि ने यूनियन कार्यालय और कैंसर रेस्ट हाउस में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं. श्री रवि […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा है कि महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के साथ कोई विवाद नहीं है. श्री रवि ने यूनियन कार्यालय और कैंसर रेस्ट हाउस में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उक्त बातें कहीं. श्री रवि ने कहा यूनियन नेतृत्व हमेशा कर्मचारी हित में काम करती रही है.
जरूरत पड़ने पर यूनियन प्रबंधन से सीधी बात करने से पीछे नहीं हटती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा विभाग में आया री-आर्गेनाइजेशन का प्रस्ताव प्रबंधन को वापस कर दिया है. एलडी-वन पर भी आपत्ति दर्ज करायी गयी है. हाइकोर्ट में चल रहे यूनियन विवाद पर कहा कि यूनियन के पिछले चुनाव के संदर्भ में केस विचाराधीन है. न्यायालय में जो प्रक्रिया पूरी करनी है, करेंगे. महामंत्री को न्यायालय में यूनियन का पक्ष रखना है.
रांची गये रवि, यूनियन को 17 तक रखना है पक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के मामले की सुनवाई 22 अगस्त को होनी है. 17 अगस्त तक यूनियन को पक्ष रखने को कहा गया है. बताया जाता है कि अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत उनके कुछ मातहत अधिकारी बुधवार को रांची गये थे, जिसमें उन लोगों ने जवाब दाखिल कर दिया है. हालांकि, अध्यक्ष ने रांची जाने की बात से इनकार किया है. गौरतलब है कि यूनियन के चुनाव कराने और पुराने संविधान को लागू करने के लिए इ सतीश कुमार, सरोज पांडेय ने केस दायर किया है जबकि पिछले चुनाव को चुनौती देते हुए भी याचिका दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई 22 अगस्त को होने जा रहा है. हालांकि यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा ने बताया कि कोर्ट की नोटिस के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी तक नहीं है. यह नोटिस या सुनवाई कब और कैसे होगी, इसके बारे में कोई जानकारी हमको नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें