आंदोलन . विभिन्न मांगों को लेकर डाक कर्मियों ने खोला मोरचा
Advertisement
डाककर्मी बेमियादी हड़ताल पर
आंदोलन . विभिन्न मांगों को लेकर डाक कर्मियों ने खोला मोरचा विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहना है कि अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है. दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के […]
विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण डाक कर्मी बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. कहना है कि अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है.
दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर संताल परगना के ग्रामीण डाककर्मी भी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. प्रधान डाकघर के समक्ष संघ के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर किये जा रहे इस आंदोलन का नेतृत्व नारायण मांझी कर रहे हैं. इन कर्मियों की मांगों में जीडीएस कमेटी की सिफारिश एवं सप्तम वेतन आयोग द्वारा रिपोर्ट जमा करने के बाद भी सरकार की तरफ से अभी तक ग्रामीण डाक कर्मचारियों को सांतवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया, जबकि डाक विभाग के अन्य कर्मियों को पूर्व में ही भुगतान हो चुका है.
विभाग में दो तरह के नियम बनाकर एक के साथ सौतेला व्यवहार की श्री मांझी ने निंदा की. श्री मांझी ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन का लाभ केंद्रीय केट एवं मद्रास बेंच की सिफारिशों के अनुरूप करने, ग्रामीण डाक सेवकों की ड्यूटी आठ घंटे सुनिश्चित कराने तथा विभागीयकरण कराये जाने के साथ-साथ जीडीएस के टारगेट के नाम से परेशानी व उत्पीड़न बंद कराये जाने की मांग की गयी. धरना में सुधाकर मंडल, धनपति पाल, सिद्धांत कुमार मंडल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, करुणा गुप्ता, सावित्री मुर्मू, मिकाइल मरांडी, राजेंद्र रजक, मानिक चंद्र दास आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement