कार्यक्रम . पहली पु्ण्यतिथि पर कमांडेंट की प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित
Advertisement
शहीद कमांडेंट प्रमोद कुमार को किया याद
कार्यक्रम . पहली पु्ण्यतिथि पर कमांडेंट की प्रतिमा पर किया पुष्प अर्पित शहीद प्रमोद कुमार की मां कुसुम देवी ने भी पुष्प अर्पित किया मिहिजाम : हीद सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार की पहली पुण्यतिथि पर पाल बगान स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, एसपी डॉ […]
शहीद प्रमोद कुमार की मां कुसुम देवी ने भी पुष्प अर्पित किया
मिहिजाम : हीद सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार की पहली पुण्यतिथि पर पाल बगान स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त रमेश कुमार दुबे, एसपी डॉ जया राय, अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी एवं एसडीओ नवीन कुमार ने शहीद की तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. सभी ने उनके परिजनों को सांत्वना दिया. शहीद के आवास पर सुबह से ही नगर सहित जिला के गणमान्य लोगों ने पहुंचे और शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
थाना परिसर में थाना प्रभारी अजय कुमार ने शहीद प्रमोद कुमार का शहादत दिवस मनाया. यहां डीसी, एसपी, एसी, एसडीओ एवं शहीद प्रमोद कुमार की मां कुसुम देवी ने पुष्प अर्पित किया. इस दौरान देश भक्ति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाद में छात्र छात्रओं एवं बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया गया. नन्हें कलाकारों ने देश भक्ति गीतों एवं बाॅर्डर पर तैनात फौजियों के साथ आतंकवादी के साथ मुठभेड़ को नाट्य रुपांतरण पेश किया.
शिक्षा के क्षेत्र में मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक में इस वर्ष अव्वल आये दर्जनों छात्र छात्राओं, कंप्यूटर क्षेत्र में वाइस फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गा शर्मा सहित तीन छात्र तीन छात्राओं, महिला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली रीता शर्मा, बेबी सरकार एवं नगर के दर्जन भर बुद्धिजीवियों को मेमेंटो, शाल और प्रसश्ती पत्र देकर सम्मानित किया. मंच का संचालन रेडक्रॉस के सचिव राजेंद्र शर्मा ने किया. इस मौके पर नगर पार्षद अध्यक्ष जयश्री देवी, बजरंग सिंह, श्यामलाल हेंब्रम, दिनेश यादव, सुरेश राय, डॉ सिद्धार्थ राय, कमल गुप्ता, उमेश झा, कैलाश प्रसाद साव, बंशीधर पांडेय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement