11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियो ने दो घर तोड़े, 30 एकड़ में मकई व धान की फसल रौंदी

गुड़ाझोर, चाड़री और मिर्गीटांड़ में 15 की शाम से 16 अगस्त सुबह तक हाथियों ने मचाया तांडव वनपाल, मुखिया पहुंचे, जांच कर प्रभावितों की बनी सूची, मिलेगा मुआवजा दो घरों को तोड़ हाथियों ने दो क्विंटल धान खा लिया, परेशान किसान कर रहे रतजगा गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के तीन गांव गुड़ाझोर, मिर्गीटांड़ […]

गुड़ाझोर, चाड़री और मिर्गीटांड़ में 15 की शाम से 16 अगस्त सुबह तक हाथियों ने मचाया तांडव

वनपाल, मुखिया पहुंचे, जांच कर प्रभावितों की बनी सूची, मिलेगा मुआवजा
दो घरों को तोड़ हाथियों ने दो क्विंटल धान खा लिया, परेशान किसान कर रहे रतजगा
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत के तीन गांव गुड़ाझोर, मिर्गीटांड़ और चाड़री में 15 अगस्त की शाम से 16 अगस्त की सुबह तक जंगली हाथियों का दो झुंड ने तांडव मचाया. दोनों झुंड में करीब 25 हाथी शामिल हैं. हाथियों ने गुड़ाझोर में लेलुह सिंह और छुटू लाल सिंह का घर तोड़ दिया. छुटू लाल सिंह के घर में रखे करीब दो क्विंटल धान खा गये. तीन गांवों में करीब तीस एकड़ में लगी मकई व धान की फसल हाथियों ने रौंद दी. इससे करीब 40 से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं.
परेशान किसान हाथी भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं. सूचना पाकर बुधवार की सुबह में गालूडीह के वनपाल पवन कुमार सिंह, मुखिया हुडिंग सोरेन तीनों गांवों का दौरा कर प्रभावित किसानों से मिले. बर्बाद खेत और घरों को देखा. वनपाल प्रभावित ग्रामीणों के नुकसान की सूची बना रहे हैं. उन्होंने कहा उचित मुआवजा किसानों को मिलेगा.
तीनों गांव के 40 किसान प्रभावित
तीन गांवों के करीब 40 किसान प्रभावित हुए हैं. प्रभावित किसानों में गुड़ाझोर के भूषण सिंह, चरण सिंह, छुटूलाल सिंह, रामन सिंह, जगदीश सिंह, सुनील सिंह, सुबोध सिंह, अमर सिंह, सुशांत सिंह, अजीत सिंह, लेलुह सिंह, रामचंद्र सिंह आदि. मिर्गीटांड़ के रवि टुडू, रामचंद्र किस्कू, सुरेश किस्कू, धानो किस्कू, सुराई किस्कू, रघुनाथ टुडू, वैद्यनाथ किस्कू, शहदेव मार्डी, संचित मार्डी, सोमाय हांसदा, लुसू किस्कू आदि.
चाड़री के फूलचांद टुडू, मनीराम टुडू,मादरा टुडू आदि कई किसान शामिल है जिनके मकई और धान के खेत बर्बाद हो गये. गुड़ाझोर के किसानों ने बताया कि अब तक उन्हें हाथी भगाने के लिए लाइट, मोबाइल, पटाखा नहीं मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें