फलका : जिले के फलका थाना क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे 77 पर मंगलवार की शाम व रात को फलका बाजार नहर व बरेटा के समीप दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पहली घटना मंगलवार की शाम करीब पांच बजे थाना क्षेत्र के बरेटा के समीप हुई.
तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने सड़क के किनारे खड़े पिता-पुत्र को जोरदार ठोकर मार कर खुद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में मजदूर राजू महतो (45) साकिन बरेटा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र निक्कू कुमार सहित बाइक सवार बबलू यादव (35) ग्राम रंगाकोल निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक सवार बबलू को पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना मंगलवार की रात करीब दो बजे फलका बाजार नहर पुल के समीप हुई. सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टाटा 407 अनियंत्रित हो कर टकरा गया. इससे टाटा 407 का चालक संदीप पंडित (25) साकिन लखनुआ बांका की मौके पर ही मौत हो गयी,
जबकि खलासी मिथुन कुमार (22) बांका गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाते ही फलका थाना पुलिस मौके पर पहुंवी व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को पीएचसी में भरती कराया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन शंभु पंडित (बांका) व इना देवी (बरेटा) अपने-अपने पुत्र व पति के शव देख रोते-रोते अचेत हो जा रहे थे. इन दोनों का भी स्थानीय पीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं सड़क के किनारे खड़े ट्रक को घटना के बाद चालक लेकर फरार हो गया. दुर्घटनाग्रस्त टाटा 407 सहरसा से चप्पल लेकर भागलपुर जा रहा था. बताया जाता है कि नहर समीप सड़क के दोनों किनारे दर्जनों ट्रक बेवजह खड़े रहते हैं. इस कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पिछले माह ही बाराती वाहन के जबरदस्त टक्कर में दो बराती की मौके पर ही मौत हो गयी थी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन के बयान पर कांड दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि सड़क के किनारे बेवजह वाहनों को खड़े करने वाले वाहनों को जब्त कर कारवाई की जायेगी.