मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाने के अहिरटोली गुलरिया में बाढ़ की वजह से घर में फंसकर रमतली खातून, पति अली मोहम्मद की मौत हो गयी, वहीं अली व पुत्र एजाज घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक लखौरा के लक्ष्मीपुर कचहरी टोला में ससुराल गये अच्छेलाल पासवान की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक चिरैया के खोड़ा का रहने वाला था. विंदेश्वरी पासवान ससुर हैं. उन्होंने बताया कि दामाद 10-12 साल से रहता था. शौच करने गया था, जहां पैर फिसलने से बाढ़ के पानी में डूबनेसे उसकी मौत हो गयी.
मोतिहारी शहर के रिहायसी इलाकों में बाढ़ का पानी घूस गया है. लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. बताया जा रहा हैकि वार्ड नंबर दो और 16 में कुंवारी माई चौक कोल्हरवा व बंजरिया में बाढ़ का पानी घुसा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर फेनहारा थाना के कालुपाकर गांव में बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने किशोरी के शव को छत से बरामद किया.
यह भी पढ़ें-
बिहार में बाढ़ : झकझोर देने वाली त्रासदी से दो चार हो रहे हैं लोग, फिर भी उम्मीद अभी जिंदा है