18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुंछ में लगातार चौथी बार पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने की जवाबी कार्रवाई

जम्मू : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों पर बुधवार को गोलाबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. यह लगातार चौथी बार है जब पाकिस्तानी बलों ने नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने […]

जम्मू : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और असैन्य इलाकों पर बुधवार को गोलाबारी की जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. यह लगातार चौथी बार है जब पाकिस्तानी बलों ने नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर में तड़के करीब पांच बजकर 34 मिनट से छोटे हथियारों, स्वचालित हथियारों एवं मोर्टार से अकारण अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की. ‘उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना ने इसका कड़ा और उचित जवाब दिया.’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने 13 अगस्त को कृष्णाघाटी, नौशेरा, मनकोट और उत्तर कश्मीर में चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें तीन जवान घायल हो गये थे.

पाकिस्तान बलों ने 12 अगस्त को कृष्णाघाटी और पुंछ सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और असैन्य क्षेत्रों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और एक महिला की मौत हो गयी थी. 12 अगस्त को पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में गोहलाद कलरान की राकिया बी (40) के घर के पास एक गोला फटने से उनकी मौत हो गयी थी. कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में 12 अगस्त को नायब सूबेदार जगराम सिंह तोमर भी शहीद हो गये थे.

पाकिस्तानी बलों ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में आठ अगस्त को भी गोलीबारी एवं गोलाबारी की थी जिसमें सिपाही पवन सिंह सुगरा गंभीर रूप से घायल हो गये थे और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान बलों के संघर्षविराम उल्लंघन में सात अगस्त को सेना का एक जवान घायल हो गया था. पाकिस्तानी बलों ने छह अगस्त को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के बाबा खोरी में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम किये जाने की घटनाओं में वर्ष 2017 में बढ़ोतरी हुई है.

आंकड़ो के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने एक अगस्त तक 285 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जबकि वर्ष 2016 में यह संख्या 228 थी. जुलाई में पाकिस्तानी सेना के संघर्ष विराम उल्लंघन में नौ जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी थी और 18 घायल हुए थे. जून में पाकिस्तान की ओर से दो बार घुसपैठ की कोशिश की गयी, एक बीएटी हमला और 83 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. इस दौरान तीन जवानों सहित चार लोगों की जान गयी और 12 लोग घायल हो गये. अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने मई में 79 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें