तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने मंगलवार को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका नये प्रतिबंध लगाना जारी रखता है तो ईरान वर्ष 2015 में वैश्विक शक्तियों के साथ हुए परमाणु समझौते को चंद घंटों में छोड़ सकता है. संसद में दिये भाषण में उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना भी साधा और कहा कि उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि वाशिंगटन ‘एक अच्छा साझेदार नहीं’ है.
परमाणु संधि को लेकर रुहानी का यह बयान ईरान द्वारा मिसाइल परीक्षण और हमले किये जाने और वाशिंगटन की ओर से नये प्रतिबंध लगाये जाने के बाद बढ़ते दबाव के बीच आया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि सामने वाले ने समझौते की मूल भावना का उल्लंघन किया है. रुहानी ने चेतावनी दी कि अगर वाशिंगटन प्रतिबंध लगाना जारी रखता है, तो ईरान परमाणु संधि से हटने के लिए तैयार है.
इस संधि के तहत कहा गया था कि यदि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण करता है तो उसके अधिकतर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटा लिया जायेगा. उन्होंने टीवी पर दिए संबोधन में कहा, ‘प्रतिबंधों और जबरदस्ती के विफल अनुभव पिछले प्रशासनों को वार्ता की मेज पर लेकर आए.’ उन्होंने कहा, ‘यदि वे छोटी सी अवधि में (सप्ताहों या महीनों में नहीं बल्कि कुछ घंटों और दिनों में) इस अनुभव को दोबारा लेना चाहते हैं तो हम अपनी पिछली स्थिति में पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर लौट आयेंगे.’
रुहानी ने कहा कि ट्रंप ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ ईरान के लिए नहीं बल्कि अमेरिकी सहयोगियों के लिए एक अविश्वसनीय सहयोगी हैं.