19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम सुबह नौ बजे करेंगे झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस समारोह . अधिकारियों ने गांधी मैदान का लिया जायजा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. उसके पहले 8.45 बजे कारगिल चौक पर शहीदों को माल्यार्पण किया जायेगा. माल्यार्पण कर लौटने के बाद मैदान में मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे और निरीक्षण भी करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद […]

स्वतंत्रता दिवस समारोह . अधिकारियों ने गांधी मैदान का लिया जायजा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. उसके पहले 8.45 बजे कारगिल चौक पर शहीदों को माल्यार्पण किया जायेगा. माल्यार्पण कर लौटने के बाद मैदान में मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे और निरीक्षण भी करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री का भाषण होगा.
भाषण के बाद झांकियां निकाली जायेंगी. झंडोत्तोलन से पहले सोमवार को अधिकारियों ने गांधी मैदान की व्यवस्था का जायजा लिया. दोपहर में हुई बारिश के बाद थोड़ा जलजमाव दिखा, लेकिन नगर निगम के कर्मियों ने सेक्शन मशीन के सहारे उसे निकाल दिया. सुरक्षा एजेंसियों ने मैदान की सबोटिक जांच भी की. समारोह की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी दंडाधिकारियों को मंगलवार को समय से पहले निर्धारित स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.
समारोह खत्म होने के बाद ही जगह छोड़ें अधिकारी : स्वतंत्रता दिवस समारोह के खत्म होने के बाद जब तक परिसर से भीड़ बाहर नहीं निकल जाये, तब तक सभी अधिकारी अपने ड्यूटी स्थान पर रहेंगे. समारोह के दौरान सभी गेट खुले रखे जायें.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए साउंड सिस्टम की व्यवस्था बेहतर हो और कंट्रोल रूम से पूरे समारोह की माॅनीटरिंग की जाये. सभी सीसीटीवी कैमरे काम करे, अगर किसी भी कैमरे में शिकायत मिलेगी, तो संबंधित जिम्मेवार पर कार्रवाई की जायेगी. ये बातें सोमवार को डीएम ने गांधी मैदान के अंतिम निरीक्षण के बाद कहीं. सुरक्षा में तैनात सभी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें