Advertisement
BIHAR :बाढ़ से अब तक 41 लोगों की मौत, पुल बहने से असम की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें कल तक रद्द
दरभंगा, सीतामढ़ी और कटिहार में तटबंध टूटे, सहरसा व मधुबनी में नाव पलटी पटना / भागलपुर / मुजफ्फरपुर / नयी दिल्ली : उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल के जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. सीतामढ़ी, दरभंगा व कटिहार में कई जगहों पर तटबंध टूटने से लाखों की आबादी बाढ़ से घिर गयी है. आपदा प्रबंधन […]
दरभंगा, सीतामढ़ी और कटिहार में तटबंध टूटे, सहरसा व मधुबनी में नाव पलटी
पटना / भागलपुर / मुजफ्फरपुर / नयी दिल्ली : उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल के जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. सीतामढ़ी, दरभंगा व कटिहार में कई जगहों पर तटबंध टूटने से लाखों की आबादी बाढ़ से घिर गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ से अब तक 41 लोगों की मौत हुई है. कटिहार-एनजेपी रेल खंड का तेलता ब्रिज संख्या 133 महानंदा की बाढ़ में बह गया. इसके कारण पूर्व मध्य से पूर्वोतर के एनजेपी व असम जाने वाली सभी ट्रेनें बुधवार तक रद्द कर दी गयी हैं. कटिहार रेल मंडल के कई स्टेशनों पर पांच से 10 फुट तक पानी आ गया है.
सीतामढ़ी के बैरगनिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास ट्रैक बह गया. कई एनएच पर से भी पानी बह रहा है. मधुबनी और सहरसा में एक-एक नाव पलट गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ की टीमों की मदद से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. कमला बलान, महानंदा, परमान और बागमती के तटबंध कई जगह क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
इससे मधुबनी, पूर्णिया कटिहार, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में बाढ़ का पानी फैल गया है. टूटे तटबंधों की मरम्मत का काम चल रहा है. वहीं, गंगा, कोसी, गंडक और बूढ़ी गंडक नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
अररिया के जोगबनी में बाढ़ में बहे पांच लोगों के शव सोमवार को मिले. कटिहार जिले में चार अलग-अलग जगहों पर महानंदा नदी का बांध कटने से पांच प्रखंड कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर और प्राणपुर में जान-माल की भारी तबाही है. सैकड़ों घर पानी की तेज बहाव में बह गये व सैकड़ों लोग अब भी फंसे हुए हैं. सुपौल के मरौना प्रखंड क्षेत्र क्षेत्र की 13 पंचायतों बाढ़ का पानी फैला. एनएच 327 ई पथ पर पुल धंस गया है.
सहरसा के सिमरी में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत. सोनवर्षाराज की देहद पंचायत अंन्तगत मोहनपुर गांव के वार्ड नंबर 12 में पांच वर्षीय बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गयी.
मधेपुरा की बड़गांव पंचायत के चकसनोटी में अभिनंदन कुमार (10) की मौत डूबने से हो गयी. वहीं गंगापुर निवासी गणेशी ठाकुर की मौत सोनामुखी जाने वाली सड़क पर पानी की तेज बहाव के चपेट में आने से हो गयी.
नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 निवासी निखिल कुमार (24) की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. पूर्वी चंपारण में छह लोगों की मौत हो गयी. ढाका-मोतिहारी पथ पर आवागमन पूरी तरह से ठप है, जबकि ढाका-बेलवाघाट शिवहर पथ पर बह रहा चार फुट पानी बह रहा है. प चंपारण में गंडक बराज से छूटा 5.11 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से दियारावर्ती इलाकों के सैकड़ों गांवों में पानी घुस गया है. गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज आलम सिकटा में कैंप कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से सिकटा, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा, वाल्मीकिनगर, लौरिया का सड़क संपर्क भंग हो चुका है.
सीतामढ़ी में बागमती, लखनदेई व अधवारा समेत सात तटबंध टूट गये. इससे इलाके में कोहराम मच गया, दो लोग बहे गये. बैरगनिया में राहत सामग्री बांटने गये समाजसेवी की मौत, जबकि बेला थाने के लक्ष्मीपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूब कर अधेड़ की मौत हो गयी. सीतामढ़ी-रीगा-सुप्पी-बैरगनिया पथ पर 10 फुट पानी बह रहा है. बेलसंड में कई स्थानों पर बागमती नदी के तटबंध में रिसाव हो रहा है. सीतामढ़ी शहर में लखनदेई नदी का पानी घुस गया है.
मधुबनी में भूतही बलान, कोसी, कमला सहित सभी नदियां खतरे निशान से ऊपर हैं. तीन हजार से अधिक लोग तटबंध पर आश्रय लिये हुए हैं. जोगिया में सड़क टूटने से जयनगर-लदनियां सड़क मार्ग बंद है. दरभंगा के घनश्यामपुर में दो जगह कमला बलान का तटबंध सोमवार को टूट गया, जिससे तीन दर्जन गांवों में पानी घुस गया है.
16 अगस्त तक कोई भी ट्रेन असम नहीं जायेगी
लगातार बारिश की वजह से असम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश कई राज्यों में हाहाकार मचा है. लाखों लोग बेघर हुए हैं. ब्रह्मपुत्र, गंगा, महानंदा जैसी बड़ी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 16 अगस्त तक कोई भी ट्रेन असम व पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में नहीं भेजने का आग्रह किया है. वहीं, रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने के बाद 11 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. कई का गंतव्य स्थान बदला गया है. साथ ही एनएच पर पानी भरने से सड़क यातायात भी बाधित हुआ है.
पीएम ने सीएम नीतीश से बात की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंऋी नीतीश कुमार से बाढ़ के हालात पर चर्चा की. स्थिति से निबटने के लिए तमाम सहयोग का आश्वासन दिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बाढ़ से निबटने को बिहार को हर संभव सहायता
बगहा. नेपाल में बाढ़ के कारण चितवन नेशनल पार्क के लगभग आधा दर्जन गैंडा पानी के साथ बह गये. बह कर भारतीय क्षेत्र में आये चार गैंडाें को गंडक नदी की धारा में बहते हुए देखा गया, जबकि एक गैंडा नदी में बह कर बगहा पहुंच गया है.
गंडक बराज पर सोमवार को दो गैंडाें को गंडक में बहते हुए देखा गया. वहीं एक अन्य गैंडा नेपाल की तरफ ऊंचे स्थानों की ओर निकल गया. जबकि चौथा गैंडा जटाशंकर आश्रम की तरफ वन क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. वहीं एक गैंडा गंडक की धारा में बहते हुए बगहा के श्रीनगर नारायणापुर घाट पर पहुंच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. गंडक की धारा में कई हिरण व जंगली सूअर भी बहते हुए पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement