कार्यक्रम . छपरा की सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
Advertisement
देश विरोधी ताकतों के सामने घुटने टेके ेदिया.
कार्यक्रम . छपरा की सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना छपरा(सारण) : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने टेक दिया. लालू सोमवार को यहां रामजयपाल कालेज के मैदान […]
छपरा(सारण) : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने टेक दिया. लालू सोमवार को यहां रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद की ओर से आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमने तो पेट में के दांत को दांत वाले जगह पर ला दिया था लेकिन नीतीश कुमार के पेट में फिर से दांत चला गया है. उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान , उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों की सेक्यूलर ताकतें एकजुट हो रही है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश कुमार यादव तथा बसपा प्रमुख मायावती एक हो जायेंगी, उसी दिन मैच ओवर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन है ,
हम उन्हीं के बताये मार्ग पर ही चलकर देश को बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनुस्मृति और गोलवलकर की नीतियों पर चलने वाली ताकतों ने देश के संविधान को बदलने का षड्यंत्र कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाथू राम गोडसे के आदर्शों पर चलने वाले देश को विभाजित करने की चाल चल रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि अच्छे दिन के नाम पर सबका खाता खोलवा दिया, लेकिन खाते में 15-15 लाख रुपये की जगह ठन-ठन गोपाल हो गया. उन्होंने कहा कि दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन हाइ टेक्नोलॉजी के जमाने में स्किल डेवलपमेंट किया जा रहा है, जिसका आज कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि दलीतों, पिछड़ों के अल्पसंख्यकों को नौकरी से वंचित करने के लिए आरक्षण की परिभाषा की ही गलत व्याख्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि 15 प्रतिशत लोगों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण को लागू करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि बीफ के नाम पर पशु मेले को बंद करने का षड्यंत्र हो रहा है और कृषि में पशुपालन बहुत बड़ा योगदान है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि एक साल पहले ही महागठबंधन तोड़ने की योजना नीतीश ने बना लिया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ जाने के लिए नीतीश कुमार एक साल से बहाना ढूंढ रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता जनादेश के अपमान का बदला लेकर रहेगी. पूर्व मंत्री उदित राय ने कहा है कि सारण के लोग हमेशा लालू जी के साथ रही है और आज भी पूरी तरह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि आज तक लालू जी बड़ी रैली किसी ने नहीं किया है और फिर लालू प्रसाद भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करके एक नया इतिहास रचेंगे. मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार को जनता चूर चूर कर देगी और जनादेश के अपमान का बदला लेकर रहेगी. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार घटिया राजनीति करने वाले के रूप में नीतीश कुमार का नाम दर्ज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रैली में सारण के लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement