11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्ण की भक्ति में झूमे भक्त आस्था. कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों का आयोजन

श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा अर्चना , निकाली गयीं झांकियां छपरा : श्री कृष्ण की भक्ति तथा भजन कीर्तन से सोमवार को पूरा जिला सराबोर रहा. जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के जयघोष श्रद्धालु भक्त करते देखे गये. श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की. […]

श्रद्धालुओं ने मंदिरों में की पूजा अर्चना , निकाली गयीं झांकियां

छपरा : श्री कृष्ण की भक्ति तथा भजन कीर्तन से सोमवार को पूरा जिला सराबोर रहा. जय कन्हैया लाल की, मदन गोपाल की के जयघोष श्रद्धालु भक्त करते देखे गये. श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की. सोनपुर संवाददाता के अनुसार राधाकृष्ण मंदिर तथा स्टेशन गेट स्थित नर्वदेश्वर मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार को धूमधाम के साथ आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं तथा माखन चोरी व यशोदा की विभिन्न मुद्राओं में कृष्ण को पाठ पठाने की झांकियां प्रस्तुत की गयीं.
इन झांकियों में श्री कृष्ण के जन्म से लेकर वंशी बजाते गाय को चराते व गोपियों संग रास रचाते दर्शाया गया .
इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रत रखे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व ही दर्शन पूजन के लिए बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सामने अवस्थित राधाकृष्ण मंदिर व स्टेशन गेट के समीप नर्वदेश्वर मंदिर परिसर मे भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी. राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी सतीश बाबा ने बताया कि आधी रात में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया है. उधर नर्वदेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के सफल आयोजन मे जहांगीरपुर के मुखिया राजेश कुमार चौरसिया, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला महासचिव सुधीर कुमार राय तथा कृष्णा राय, भरत चौरसिया आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
भेल्दी संवाददाता के अनुसार सराय वक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम के लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी. आयोजनकर्ता श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मंगलवार को धूमधाम से श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनायी जायेगी. मध्य रात्रि से नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम प्रारंभ होगा, जो 24 अगस्त तक चलेगा. लहलादपुर संवाददाता के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी श्री ढोंढनाथ मंदिर प्रांगण में युद्ध स्तर पर चल रही है. इसमें झूला निर्माण एवं उसकी सजावट के कार्य काफी तत्परता से निबटाया जा रहा है. बताते चलें कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद छठे दिन छठियार का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल एवं बालाओं को भोजन कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें