सुविधाएं मुहैया कराने के दावा खोखला
Advertisement
एकमात्र एंबुलेंस, वह भी तीन माह से खराब
सुविधाएं मुहैया कराने के दावा खोखला भाड़े के भरोसे मरीज पंस की पिछली बैठक में उठा था मुद्दा, फिर भी नहीं हो सकी मरम्मत नौतन/जगदीशपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा स्थिति यह है कि पीएचसी नौतन का एकमात्र […]
भाड़े के भरोसे मरीज
पंस की पिछली बैठक में उठा था मुद्दा, फिर भी नहीं हो सकी मरम्मत
नौतन/जगदीशपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा स्थिति यह है कि पीएचसी नौतन का एकमात्र एंबुलेंस तीन से खराब है. ऐसे में यहां से जिला मुख्यालय के अस्पताल तक मरीजों को पहुंचाने की सुविधाएं नदारद हैं. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि तीन माह बीत जाने के बाद भी पीएचसी के एंबुलेंस की मरम्मत नहीं करायी जा सकी है. इससे गरीब मरीजों को भाड़ा कर जिला मुख्यालय ले जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो निजी एंबुलेंस वाले इसका लाभ उठाकर अधिक भाड़ा की मांग करने लगे हैं और
दूसरी ओर आपात स्थिति में एंबुलेंस बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालांकि इस बाबत कई बार मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से समुचित कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस ओर किसी की दिलचस्पी नहीं है. इस बीच प्रखंड उप प्रमुख सरोज देवी ने आरोप लगाया है कि पीएचसी में एंबुलेंस मरम्मती के लिए पर्याप्त कोष उपलब्ध है. बावजूद इसके प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. आरबी यादव एंबुलेंस की मरम्मत नहीं करा रहे हैं. उपप्रमुख ने कहा कि लापरवाही की हद तो यह कि पूर्व की पंचायत समिति की बैठक में एंबुलेंस का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया गया था. इसके बाद भी प्रशासन आज तक उदासीन बना हुआ है. उपप्रमुख ने इस मामले में जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement