19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंद के आनंद भायो जय कन्हैया लाल की…

श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल रूप की हुई विशेष पूजा-अर्चना सरायकेला-खरसावां में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम कृष्ण भक्ति में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु खरसावां : सरायकेला-खरसावां के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ. रात में प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिरों में घंटियां बजने लगीं और […]

श्रीकृष्ण के बाल-गोपाल रूप की हुई विशेष पूजा-अर्चना

सरायकेला-खरसावां में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
कृष्ण भक्ति में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
खरसावां : सरायकेला-खरसावां के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ. रात में प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही मंदिरों में घंटियां बजने लगीं और विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई. भक्त ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की..’, ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव.’, ‘नंद के आनंद भायो जय कन्हैया लाल की…’ के जय घोष से सभी मंदिरों को गुंजायमान करने लगे. इस अवसर पर बालक श्रीकृष्ण का विशेष शृंगार किया गया. रात में जन्म के पश्चात बाल गोपाल को दही से स्नान कराया गया तथा माखन, दही समेत विभिन्न फलों का भोग लगाया गया. मथुरा व द्वारका की तर्ज पर खरसावां के विभिन्न मंदिरों में भी भगवान श्रीकृष्ण को झूले पर बैठा कर झुलाया गया.
सरायकेला के धर्मशाला के पास श्री मंदिर, राजमहल स्थित रघुनाथ मंदिर, हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खरसावां के हरि मंदिर में सबसे अधिक भीड़ दिखी. जगन्नाथपुर में भव्य पंडाल बना कर पूजा-अर्चना की गयी.
सरायकेला-खरसावां के करीब सौ स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव आयोजित किया गया. मंदिरों में पूजा के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. खरसावां के हरि मंदिर, सिमला के पूजा पंडाल, जगन्नाथपुर के पूजा पंडाल, सरायकेला के रघुनाथ मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर में बड़ी संख्या में लोग बाल गोपाल की पूजा के लिए पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें