22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एडीजी एसके सिंघल सहित 14 को मिला राष्ट्रपति पदक

पटना : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मिलने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए इस वर्ष बिहार से 14 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित सूची जारी कर दी है. इनमें विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में एडीजी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंघल, विजिलेंस एसपी शिव कुमार झा और निगरानी […]

पटना : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष मिलने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए इस वर्ष बिहार से 14 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित सूची जारी कर दी है. इनमें विशिष्ट सेवा पदक पाने वालों में एडीजी (मुख्यालय) संजीव कुमार सिंघल, विजिलेंस एसपी शिव कुमार झा और निगरानी डीएसपी प्रतिभा सिन्हा शामिल हैं.

इनके साथ ही सराहनीय सेवा पदक पाने वालों 11 कर्मियों में पटना के सीनियर डीएसपी अमजद अली, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार गुप्ता, नालंदा जिला के हिलसा एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, पटना में इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय, पटना में तैनात दारोगा पहावारी सिंह, पटना के हवलदार दिलीप कुमार सिंह, हवलदार ब्रम्हेश्वर सिंह, हवलदार प्रमोद कुमार सिंह, हवलदार राजेंद्र प्रसाद सिंह, मधेपुरा के कांस्टेबल धन्नजय सिंह और पटना के सिपाही संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल को मिला चौथा बड़ा सम्मान
एडीजी (मुख्यालय) एसके सिंघल को यह चौथा बड़ा सम्मान मिला है. इससे पहले उन्हें वर्ष 2010 में इंडियन पुलिस मेडल, वर्ष 2011 में स्पेशल ड्यूटी मेडल और वर्ष 2012 में नक्सल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए स्पेशल ड्यूटी मेडल मिल चुका है. बिहार कैडर के 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी एसके सिंघल रहने वाले तो पंजाब के हैं, लेकिन बिहार में उन्हें अपनी सेवा देते हुए 17 वर्ष से ज्यादा समय हो गया. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी हैं और पुलिस के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. बीच में वह वर्ष 2007 से 2010 तक निदेशक (नक्सल प्रबंधन) के पद पर भी केंद्रीय गृह मंत्रालय में अपनी सेवा दे चुके हैं.

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तौर पर पांच वर्ष एसएसबी के आइजी के रूप में रहे. इस दौरान वह पटना, नयी दिल्ली और नार्थ इस्ट राज्यों में अपनी सेवा दे चुके हैं. सराहनीय कार्य करने के लिए उन्हें एसएसबी में ‘डीजी गोल्ड डिस्क’ और ‘डीजी सिल्वर डिस्क’ से भी सम्मानित किया जा चुका है. एसके सिंघल गणित से एम फिल हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान गुड़गांव से उन्होंने मैनेजमेंट में पीजी पीपीपीएम की उच्च डिग्री भी प्राप्त की है.

निगरानी एसपी एसके झा : बिहार कैडर के 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी शिव कुमार झा मूल रूप से बिहार के ही रहने वाले हैं. निगरानी ब्यूरो में बड़े भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और घूसखोर लोक सेवकों को रंगे हाथ ट्रैप में पकड़वाने में उल्लेखनीय कार्य करने समेत ऐसे अन्य कार्यों के लिए उन्हें विशिष्ट सेवा पदक मिला है. इससे पहले उन्हें पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियश सर्विस, प्रेसिडेंट मेडल समेत राज्य स्तर पर भी कई पदक मिल चुके हैं.

बिहार में तीन फायर अधिकारियों को भी मिला सराहनीय सेवा पदक : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार से तीन फायर अधिकारियों को भी सराहनीय सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया है. इसमें सब-ऑफिसर शशिभूषण सिंह, सब-ऑफिसर अरविंद प्रसाद और फायरमैन अशोक कुमार सिंह शामिल हैं. इन्हें अग्नि शमन कार्य के दौरान साहसिक प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें