17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुनिए पाकिस्तान के गायकों को ”जन-गण-मन” गाते हुए

भारत और पाकिस्तान की आज़ादी की 70वीं सालगिरह पर अमन-एकता का संदेश देता हुआ दोनों मुल्कों के राष्ट्रगान का ‘मैशअप’ सोशल मीडिया में ख़ूब साझा किया जा रहा है. इसमें दोनों देशों के सिंगर दोनों देशों के राष्ट्रगान को मिल-जुलकर गा रहे हैं. शांति समर्थक फेसबुक ग्रुप ‘वॉइस ऑफ़ राम’ ने इसे शेयर किया, जहां […]

भारत और पाकिस्तान की आज़ादी की 70वीं सालगिरह पर अमन-एकता का संदेश देता हुआ दोनों मुल्कों के राष्ट्रगान का ‘मैशअप’ सोशल मीडिया में ख़ूब साझा किया जा रहा है.

इसमें दोनों देशों के सिंगर दोनों देशों के राष्ट्रगान को मिल-जुलकर गा रहे हैं. शांति समर्थक फेसबुक ग्रुप ‘वॉइस ऑफ़ राम’ ने इसे शेयर किया, जहां इसे तीन लाख से ज़्यादा बार देखा और करीब साढ़े आठ हज़ार बार साझा किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर दोनों तरफ़ से इस कोशिश को सराहा जा रहा है.

यह वीडियो इन शब्दों के साथ शुरू होता है, ‘जब हम अपनी सीमाएं कला के लिए खोलते हैं तो शांति भी साथ ही आती है.’

‘शांति के लिए साथ आएं’

वीडियो में कई कलाकार ‘जन गण मन’ और पाकिस्तान का ‘पाक सरज़मीं’ – कुछ रिकॉर्डिंग स्टूडियो से और कुछ दूसरी लोकेशन से- गाते हुए दिख रहे हैं.

वीडियो ‘आइए शांति के लिए साथ खड़े हों’ के संदेश के साथ ख़त्म होती है.

इससे पहले 11 अगस्त को ‘वॉइस ऑफ़ राम’ ने ही एक वीडियो फ़ेसबुक पर डाला था जिसमें भारत का म्यूज़िक बैंड इंडियन एकापेला बैंड वॉक्सकॉर्ड ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख 76 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.

पढ़ें: पाकिस्तान को भारत ने दिया नायाब तोहफ़ा

पाकिस्तान के डॉन अख़बार ने भी इसकी खुलकर तारीफ़ की. अख़बार ने लिखा, "14 अगस्त से ठीक पहले जारी हुआ ये वीडियो अपने आप में एक आश्चर्य है. मोनोक्रोम में शूट किया गया, संगीत के साज़ो-सामान से परे इस वीडियो को सुनना अपने आप में ख़ास है. क्या पाकिस्तान भी यही प्रतिक्रिया देगा. हमें ऐसा होता देखने के लिए इंतजार करना होगा."

दोनों तरफ़ से अमनपसंद कमेंट

‘वॉइस ऑफ़ राम’ के प्रमुख, फ़िल्ममेकर और एक्टिविस्ट राम सुब्रमण्यन ने वेबसाइट ‘कैच न्यूज़’ से कहा कि उन्होंने यह वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि बहुत सारे लोग शांति के बारे में बात करने डरते हैं और यह एक बेवजह का डर है.

उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये वीडियोज़ नई शुरुआत हैं. शांति की ओर एक और छोटा कदम है."

भारत की तरफ़ से ताज़ा वीडियो पर कल्पेश पटेल ने कमेंट किया, "उम्मीद है कि यह पाकिस्तान में वायरल हो जाएगा. हम कुछ भारतीय शांति चाहते हैं. यह स्वतंत्रता दिवस पर सबसे अच्छा तोहफ़ा है जो दोनों देश एक दूसरे को दे सकते हैं."

कराची की ओसामा फ़ारूक़ी ने इस पर जवाब दिया है, "यह वायरल हो चुका है. यह आत्मा को छूने और सुक़ून देने वाला है. पाकिस्तान की तरफ़ से प्यार."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें