13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 के लिये जुटें, भाजपा को भगायें

दुमका/ मसलिया : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस सरकार से झारखंड का कल्याण नहीं हो सकता. इस सरकार से किसी का कल्याण अगर होता दिख रहा है तो अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों का. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करने की […]

दुमका/ मसलिया : नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस सरकार से झारखंड का कल्याण नहीं हो सकता. इस सरकार से किसी का कल्याण अगर होता दिख रहा है तो अडाणी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों का. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ करने की कोशिश विफल होने के बाद सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर आदिवासियों-मूलवासियों को भूमिहीन बनाना चाहती है़ श्री सोरेन ने दुमका में केबी वाटिका में तथा मसलिया प्रखंड के झिलुवा स्कूल भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही 2019 की चुनावी तैयारी में जुटे.
जनसंपर्क बढ़ाये और संगठन को सशक्त बनाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि झारखंड के निर्माण के लिए झामुमो ने बड़ा संघर्ष किया है. इस दल की जो विचारधारा है, उसमें बने रहकर कार्यकर्ता झारखंड को नयी दिशा देने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें और संतालपरगना ही नहीं झारखंड से भाजपा को भगाने का काम करें.
प्रधान महासचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिबू सोरेन ने यहां की जनता के हित को देखते हुए झारखंड अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया़ रघुवर सरकार 52 कंपनियों को झारखंड में लाकर एक बार फिर से यहां के लोगों को गुलाम बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक को जबरन पारित करा चुकी है़ हमें सजग होकर आने वाले चुनाव में बीजेपी को भगाने के लिए काम करना होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें