17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक होगी 27 की रैली

आरा :शहर के सांस्कृतिक भवन में महारैली को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राजद के कई दिग्गज नेता शामिल हुए और हुंकार भरा. हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता व नेता सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के […]

आरा :शहर के सांस्कृतिक भवन में महारैली को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में राजद के कई दिग्गज नेता शामिल हुए और हुंकार भरा. हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता व नेता सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में सासाराम के विधायक अशोक कुशवाहा शामिल हुए.
इसके साथ ही जिले के संदेश विधायक अरुण यादव, बड़हरा विधायक सरोज यादव, आरा विधायक अनवर आलम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी, एमएलसी राधाचरण सेठ व एमएलसी रणविजय सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व राजद के जिलाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने की.
इस मौके पर राजद के वरीय नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि 27 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित रैली ऐतिहासिक होगी और भारतीय राजनीतिक को एक नयी दिशा देगी. संपूर्ण भारत बिहार की ओर देख रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह ने कहा कि गांधी मैदान की ऐतिहासिक रैली में देश के गद्दारों और संविधान के हत्यारों को राज्य की जनता सबक सिखायेगी. इस मौके पर पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी लालदास राय, नागेंद्र सिंह, रामसकल सिंह भोजपुरिया, महेश सिंह यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेश विश्वकर्मा, अनिल यादव, रामबाबू पासवान, राजू यादव, मुकेश यादव, आदिब रिजवी, मनोज सिंह, सुरेश पासवान, तेजु सिंह, जसीम खां, मालिक यादव, धनंजय यादव, आरती देवी, फुलवंती देवी, इमामुद्दीन अंसारी, साबीद अली सहित कई लोग मौजूद थे.
विधायकों ने भी रैली में ताकत से लगाने का किया दावा : कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान जिले के राजद विधायकों ने भी रैली में पूरी ताकत के झोंकने का दावा किया. हर विधायक ने अपने क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शामिल होने की बात कही.
संदेश विधायक अरुण यादव ने कहा कि राजद की रैली ऐतिहासिक होगी और भारी संख्या में लोग संदेश क्षेत्र से रैली में शामिल होंगे. बड़हरा विधायक सरोज यादव ने भी रैली की सफलता का दावा किया. आरा विधायक अनवर आलम ने कहा कि रैली में काफी संख्या में लोग शामिल होंगे. जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया ने कहा कि राजद की रैली में जगदीशपुर से 30 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे. शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने भी क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें