22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: मैथन में हुई भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, संगठन को सशक्त बनाने पर बल

मैथन/चिरकुंडा: कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद के संबाेधन से हुई. श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारी में अभी से जुट जायें. केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा में 400 सीट व झारखंड विधानसभा में 60 सीट की जीत का लक्ष्य रख कार्य शुरू किया है. उन्होंने […]

मैथन/चिरकुंडा: कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद के संबाेधन से हुई. श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता मिशन 2019 की तैयारी में अभी से जुट जायें. केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा में 400 सीट व झारखंड विधानसभा में 60 सीट की जीत का लक्ष्य रख कार्य शुरू किया है. उन्होंने सलाह दी कि कार्यकर्ता राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व द्वारा दिये जा रहे कार्यक्रम को सही तरीके से जमीन पर लाने का काम करें. संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक करना है.

कार्यकर्ता प्रतिबद्ध होकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं और योजना धरातल पर उतारने की दिशा में भी पहल करें. कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रमोहन प्रसाद, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता, पार्टी की प्रदेश मंत्री सरिता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला महामंत्री संजय झा, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, हरिप्रकाश लाटा, धरनीधर मंडल, इंद्रजीत महतो, राजकुमार अग्रवाल, संजीव वर्णवाल, महावीर पासवान सहित अन्य ने भारत माता, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह व संचालन जिला महामंत्री संजय झा ने किया.

ये थे उपस्थित : जिला महामंत्री रामदेव महतो, प्रियरंजन, संजय सिंह, राम सिंह मुंडा, संतलाल प्रमाणिक, जयप्रकाश सिंह, डीएन पाठक, प्रशांत बनर्जी, रति रंजन गिरि, अनिल यादव, कल्याण सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, मानस प्रसून्न, अनिल यादव, कल्याण सिंह, रंजीत गुप्ता, अशोक गुप्ता, निमाई चटर्जी, राजेश बाउरी, बापी दे, विजय मंडल, चंदेश्वर भगत, प्रो आर कुमार, जगरनाथ सिंह, प्रदीप अग्रवाल, अशोक सिंह, स्वरूप भट्टाचार्य, संजीव पांडेय, शकीला खातून, रीता यादव, आशा पांडेय, भक्तो महतो, शिव कुमार दारूका, रवींद्र साहनी व अन्य.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा
विधायक राज सिन्हा
संगठन के विस्तार और मजबूती प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. केवल भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रवादी होते हैं व राष्ट्र के बारे में अपना सर्वस्व न्योछावर को तैयार रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है.
महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल
भाजपा की एक विशेषता यह है कि राष्ट्र से लेकर मंडल तक के कार्यकर्ता का एक तरह सम्मान रहता है. हम सबको मिलकर सशक्त भाजपा-सशक्त भारत के दिशा में कार्य करना चाहिए. अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण की भावना केवल भाजपा में ही रहती है. स्थापनाकाल से ही संगठन राष्ट्रहित का कार्य कर रहा है.
पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता
मोदी सरकार का केवल एक ही काम है, वह है विकास. विरोधी दल इसे पचा नहीं पा रहे हैं. संगठन का एक-एक कार्यकर्ता बेहद ही अनुशासनप्रिय व राष्ट्रवादी है. स्थापनाकाल से ही संगठन देशहित में आगे बढ़ रहा है.
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह
कार्यकर्ताओं के लिए आनेवाला समय चुनौती भरा होगा. जो पदधारी ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य का निर्वहन नहीं करते हैं, उन्हें अपना पद छोड़ देना चाहिए. पार्टी चलाना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेवारी नहीं होती है. कुशल कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने की जरूरत है. पार्टी को युवाओं, विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय बनाने की जिम्मेवारी नेतृत्व ने दिया है. विधानसभा वार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शुरुआत निरसा विधानसभा से हो चुकी है. युवा मोरचा के कंधे पर तिरंगा यात्रा निकाले जाने की जिम्मेवारी है. सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर रांची व दुमका में रैली का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें