पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री रमेश उरांव ने बताया कि समारोह के आयोजक द्वारा पुलिस मेंस एसोसिएशन को अलंकरण समारोह की सूचना या आमंत्रण नहीं देकर अनदेखी की गयी है.
मेंस एसोसिएशन सदैव अपने पुलिसकर्मियों के हित की बात को अपने वरीय पुलिस पदाधिकारी तक पहुंचाता है. हवलदार और सिपाही रैंक के पुलिस कर्मी से पदाधिकारी काम तो लेते हैं, पर जब उनको अथवा उनके हित के लिए बने संगठन को सम्मान देने की बारी आती है, तो पुलिस मुख्यालय भूल जाता है. हवलदार और सिपाही को सम्मान देने की आवश्यकता है. पुलिस मुख्यालय द्वारा हवलदार और सिपाही को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है.