21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को देख दारू फेंक कर नदी में कूदा युवक, गयी जान

आक्रोश. ग्रामीणों ने दनियावां-फतुहा एनएच को किया जाम दनियावां : ब्रह्मस्थान के पास देसी दारू के साथ जा रहा युवक को दनियावां पुलिस ने घेराबंदी की, तो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा और महत्तमाइन नदी में कूद गया. घंटों खोजने केबाद भी युवक की शव नहीं मिला. गुस्साये ग्रामीणों ने दानियावां-फतुहा एन एच […]

आक्रोश. ग्रामीणों ने दनियावां-फतुहा एनएच को किया जाम
दनियावां : ब्रह्मस्थान के पास देसी दारू के साथ जा रहा युवक को दनियावां पुलिस ने घेराबंदी की, तो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा और महत्तमाइन नदी में कूद गया. घंटों खोजने केबाद भी युवक की शव नहीं मिला.
गुस्साये ग्रामीणों ने दानियावां-फतुहा एन एच 30ए को घंटों जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम फतुहा थाना क्षेत्र के अब्दलचक निवासी सुनील केवट का पुत्र रंजीत केवट (25 वर्ष) दनियावां ब्रह्मस्थान और बिजली उपकेंद्र के समीप देसी दारू लेकर जा रहा था कि पेट्रोलिंग कर रहे दनियावां पुलिस के एसआइ मोहम्मद नसीम ने पुलिस के साथ उक्त युवक को पकड़ना चाहा.
पुलिस को देखते ही रंजीत ब्रह्मस्थान के पास महत्तमाइन नदी में कूद कर भागना चाहा, लेकिन वह नदी की तेज धारा के चलते गहरे पानी में डूब गया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घंटों खोजबीन के बाद रंजीत का शव नहीं मिला, तो उग्र ग्रामीणों ने दनियावां -फतुहा एन एच 30 ए को लगभग ढाई घंटे तक जाम कर दिया.
वहीं, दूसरी ओर रंजीत के डूबने की खबर सुन कर मां रेखा देवी,पत्नी पूजा देवी और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था. उग्र ग्रामीणों के तेवर को देखकर दनियावां पुलिस सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को हटाने नहीं पहुंची. मौके पर मौजूद मुखिया बबलू चंद्रवंशी, शेखर चंद्रवंशी आदि ने लोगों को समझा- बुझा कर ढाई घंटे बाद जाम को हटाया. साथ ही शव सोमवार की सुबह नदी से निकलवाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें