23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज़ादी के जश्न में पाकिस्तान को भारत ने दिया नायाब तोहफ़ा

भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान को उसके स्वाधीनता दिवस पर एक नायाब़ तोहफ़ा देकर पाकिस्तान का दिल जीत लिया है. दरअसल, भारत के म्युज़िक बैंड इंडियन एकापेला बैंड वॉक्सकॉर्ड ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो जारी किया है. भारत और पाकिस्तान इस हफ़्ते अपनी आज़ादी के 70 साल पूरे करेंगे. मुस्लिम लड़की […]

भारत ने अपने पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान को उसके स्वाधीनता दिवस पर एक नायाब़ तोहफ़ा देकर पाकिस्तान का दिल जीत लिया है.

दरअसल, भारत के म्युज़िक बैंड इंडियन एकापेला बैंड वॉक्सकॉर्ड ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाते हुए एक वीडियो जारी किया है.

भारत और पाकिस्तान इस हफ़्ते अपनी आज़ादी के 70 साल पूरे करेंगे.

मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की अधूरी प्रेम कहानी

स्पेशल चाइल्ड हैं भारत और पाकिस्तान

पाकिस्तान अपनी आज़ादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है. वहीं, भारत अपनी आज़ादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है.

पाकिस्तान जन्मदिन मुबारक हो

ये वीडियो पाकिस्तान को उसके जन्मदिन पर बधाई देने से शुरू होता है.

वीडियो में लिखा है, "पाकिस्तान तुम्हें तुम्हारा जन्मदिन मुबारक है, ये वीडियो हमारी ओर से आपके लिए बधाई है"

बैंड के सदस्यों के हाथों में दिख रहे प्लेकार्ड कहते हैं, "इस स्वाधीनता दिवस पर अपने पड़ोसियों को हम ये गाना समर्पित करना चाहते हैं जो शक्ति, विकास और सिद्धी के विश्वास, गर्व और मान से जुड़ा है."

पाकिस्तानी के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों समेत सोशल मीडिया यूज़र्स ने मुस्लिम बहुल देश का राष्ट्रगान गाने के लिए इस भारतीय बैंड की तारीफ़ की है.

भारतीय म्युज़िक बैंड की ओर से पाकिस्तान के लिए ये तोहफ़ा उस वक़्त में आया है जब दोनों देशों एक-दूसरे पर सीज़-फायर का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.

म्युज़िक बैंड ने इस वीडियो को बीती 11 अगस्त को यूट्यूब पर जारी किया था.

पाकिस्तान पहुंचा मराठी वायरल गाना ‘सोनू तुझे…’

इसके साथ ही ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी जारी किया गया है.

पाकिस्तानी मीडिया ने हाथों-हाथ ली पहल

पाकिस्तान के कई अख़बारों ने इस वीडियो की सराहना की है. वहीं, द डॉन ने सवाल किया है कि क्या पाकिस्तानी भी ऐसी पहल कर सकते हैं.

पाकिस्तान के मशहूर अख़बार द डॉन ने इस वीडियो के बारे में लिखा, "14 अगस्त से ठीक पहले जारी हुआ ये वीडियो अपने आप में एक आश्चर्य है. मोनोक्रोम में शूट किया गया, संगीत के साज़ो-सामान से परे इस वीडियो को सुनना अपने आप में ख़ास है. क्या पाकिस्तान भी यही प्रतिक्रिया देगा. हमें ऐसा होता देखने के लिए इंतजार करना होगा"

वहीं, एक अन्य पाक अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा है, "ये एक सबसे बेहतरीन तोहफ़ा है जिसकी हमें सबसे कम उम्मीद है और दुनियाभर से लोग इस पहल को पसंद कर रहे हैं."

कई पाकिस्तानी ट्विटर यूज़र्स ने इस वीडियो को पाकिस्तान को दिया गया गिफ़्ट करार दिया है.

कोक स्टूडियो से भी बेहतर है ये गाना

उर्दू न्यूज़ चैनल समा टीवी ने कहा है कि भारतीय बैंड का गाया हुआ पाकिस्तानी राष्ट्रगान को बेहद पसंद किया जा रहा है और कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये वीडियो पाकिस्तान के म्युज़िक प्रोग्राम कोक स्टूडियो के राष्ट्रगान से भी बेहतर है.

वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ट्वीट करके कहते हैं, "भारतीयों ने गाया है पाकिस्तान का राष्ट्रगान, मेरे भारतीय दोस्तों शांति और मोहब्बत की आवाज़ों को फैलाने के लिए शुक्रिया."

कश्मीर पर कड़े रुख के लिए चर्चित एक्टर हमज़ा अली अब्बासी ने ट्विटर पर लिखा है, "ये एक शानदार पहल है, शुक्रिया एकापेला बैंड वोक्सकॉर्ड, उम्मीद करते हैं कि हम कश्मीर के मुद्दे को सुलझाकर हमेशा के लिए अमन कायम कर सकेंगे.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इस पहल की तारीफ़ कर रहे हैं.

( बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें