पल्लेकल : युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान रविवार को कई रिकार्ड बनाये जिनमें टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी शामिल है. पंड्या ने भारतीय पारी के 116वें ओवर में मालिंदा पुष्पकुमार की पहली दो गेंदों पर चौके और फिर अगली तीन गेंदों पर छक्के जड़े और इस तरह से इस ओवर में 26 रन बनाये जो भारत की तरफ से नया रिकार्ड है.
उन्होंने संदीप पाटिल और कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने एक ओवर में 24 रन बनाये थे. पाटिल ने 1982 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बाब विलिस के एक ओवर में छह चौके लगाये थे जबकि कपिल ने 1990 में लार्ड्स में एडी हैमिंग्स की आखिरी चार गेंदों पर चार छक्के जड़े थे. वैसे टेस्ट मैचों में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड संयुक्त रुप से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के जार्ज बेली (दोंनो 28 रन) के नाम पर है.
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर एक ओवर में 27 रन बनाने का रिकार्ड है जबकि पंड्या से पहले न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन, लारा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम एक ओवर में 26 रन बना चुके थे. पंड्या ने लगातार तीन गेंदों पर छक्के लगाये. वह तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में लगातार तीन छक्के जड़े.
उनसे पहले कपिल और महेंद्र सिंह धौनी ऐसा कारनामा कर चुके थे. कपिल ने हैमिंग्स पर चार छक्के तो धौनी ने 2006 में एंटीगा में डेव मोहम्मद पर लगातार तीन छक्के लगाये थे. अपनी पारी में पंड्या ने कुल सात छक्के लगाये. वह भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. भारतीय रिकार्ड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर है जिन्होंने 1994 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ ही आठ छक्के लगाये थे.
पंड्या वर्तमान श्रृंखला में अब तक दस छक्के लगा चुके हैं. किसी एक श्रृंखला में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वह हरभजन (14 छक्के, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में) और सिद्धू (11 छक्के, श्रीलंका के खिलाफ 1993-94 में) के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.
पंड्या ने 108 रन की पारी खेली. यह टेस्ट ही नहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी उनका पहला शतक है. वह पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने प्रथम श्रेणी मैचों में अपना पहला शतक टेस्ट मैच में जड़ा. उनसे पहले विजय मांजरेकर, कपिल, अजय रात्रा और हरभजन ऐसा कर चुके हैं. पंड्या ने केवल 86 गेंदों पर शतक पूरा किया जो भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर दूसरा सबसे तेज शतक है.
रिकार्ड सहवाग के नाम पर है जिन्होंने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रास आइलेट में 78 गेंदों पर शतक पूरा किया था. यही नहीं पंड्या ने दूसरे दिन लंच से पहले अपने खाते में 107 रन जोड़े. वह मैच के किसी भी दिन पहले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. सहवाग ने ग्रास आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2006 में लंच से पहले 99 रन बनाये थे.