10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDvsSL : दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने श्रीलंका को कराया फॉलोऑन

पल्लेकेले: हार्दिक पंड्या (108 रन) के 86 गेंद में बने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद गेंदबाजों की धमाकेदार गेंबदाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को मात्र तीन घंटे में ही 135 रन पर समेट दिया और फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में […]

पल्लेकेले: हार्दिक पंड्या (108 रन) के 86 गेंद में बने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद गेंदबाजों की धमाकेदार गेंबदाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को मात्र तीन घंटे में ही 135 रन पर समेट दिया और फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना ली थी. मेजबान टीम अब भी भारत की पहली पारी से 333 रन से पिछड़ रही है.

भारत ने रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन लंच के तुरंत बाद पहली पारी में 487 रन बनाये और पूरी टीम आउट हो गयी. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 135 रन पर ढेर हो गयी. पहली पारी में भारत को 352 रन की बढ़त मिली. कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंकाई टीम को फॉलोऑन कराया और फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका लग चुका है. थरंगा को उमेश यादव ने 7 के स्कोर पर आउट किया.

भारत की शानदार बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम को 135 रन पर समेट दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिये. यादव ने 13 ओवर में 40 रन देकर श्रीलंका के 4 बल्‍लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिये. पंड्या को भी एक विकेट मिला.

श्रीलंका के गिरनेवाले दो विकेट मो शमी ने झटके, जबकि तीसरा विकेट रनआउट के रूप में गिरा. इससे पहले पंड्या ने 96 गेंद में आठ चौके और सात छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली. लंच के तुरंत बाद लक्षण संदाकन (132 रन देकर पांच विकेट) की गुगली पर पंड्या डीप कवर क्षेत्ररक्षक को कैच देकर आउट हो गये जिससे भारतीय पारी खत्म हुई. उमेश यादव तीन रन पर नाबाद रहे. इन दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 66 रन जोड़े.

भारत ने सुबह छह विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया. पंड्या और रिद्धिमान साहा (16) ने भारत की पहली पारी को बढ़ाने की मुहिम शुरू की, लेकिन दोनों 10 रन ही जोड़ सके थे कि साहा सुबह की नौंवी गेंद पर विश्व फर्नांडो (87 रन देकर दो विकेट) को विकेट दे बैठे. कुलदीप यादव (26) ने पंड्या के साथ आठवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभायी. इस दौरान भारत ने 110वें ओवर में 400 रन पूरे किये, हालांकि पहले दिन स्टंप के बाद ऐसा नहीं लग रहा था. कुलदीप इसके बाद संदाकन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. इस तरह भारतीय टीम श्रीलंकाई सरजमीं पर एक सीरीज में लगातार तीन टेस्ट में 400 से ज्यादा रन का स्कोर बनानेवाली पहली टीम बन गयी.

पंड्या डटे रहे, उन्होंने मोहम्मद शमी (08) के साथ 20 रन जोड़े और 61 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने फिर मलिंडा पुष्पकुमार (82 रन देकर तीन विकेट) के और टीम के 116वें ओवर में तीन छक्के और दो छक्के जड़कर 26 रन जुटाये. किसी भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में इतने रन नहीं जुटाये हैं, इससे पंड्या ने संदीप पाटिल और कपिल देव का पिछला रिकाॅर्ड तोड़ दिया जिसमें दोनों ने एक ओवर में 24 रन बनाये थे. इस आक्रामकता से भारत ने तेजी से 10वें विकेट की साझेदारी आगे बढ़ायी. उमेश यादव और पंड्या ने केवल 26 गेंद में 50 रन जोड़ लिये.

पंड्या ने इसके बाद अपना शतक पूरा किया, उन्हें अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में महज 25 गेंद लगे. यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा विदेशी सरजमीं पर बना दूसरा सबसे तेज टेस्ट शतक भी है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में ग्रोस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंद में शतक जड़ा था. पहले दिन शिखर धवन (119) और लोकेश राहुल (85) ने श्रीलंकाई सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 188 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाली है. भारत ने पहला टेस्ट गाले में 304 रन और दूसरा टेस्ट पारी व 54 रन से जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें