12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति का प्रकोप: तीन दिनों से भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, महानंदा व तीस्ता खतरे के निशान पर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में तीन दिनों से जारी भारी बारिश के वजह से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. महानंदा, तीस्ता, बालासन, महिषमारी, गुलमा, साहु, मोतिया, चेंगड़ा व अन्य नदियों में उफान मचा हुआ है. महानंदा और तीस्ता खतरे के निशान […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में तीन दिनों से जारी भारी बारिश के वजह से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. महानंदा, तीस्ता, बालासन, महिषमारी, गुलमा, साहु, मोतिया, चेंगड़ा व अन्य नदियों में उफान मचा हुआ है. महानंदा और तीस्ता खतरे के निशान पर हैं. नदियों के तेज बहाव से तटबंध टूट रहे हैं और कई-कई मीटर जमीन कटती जा रही है.

निचले इलाकों और नदी से सटे इलाकों में रहनेवाले अब अपने पूरे परिवार और बोरिया-बिस्तर के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर आश्रय लेने की जुगत करने लगे हैं. सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र का एक, तीन, चार, पांच, 46, 42 व अन्य कई वार्डों इलाकों के निचले इलाके और नदी से सटे इलाकों कुलीपाड़ा, गुरुंगबस्ती, संतोषी नगर, शीतलापाड़ा, नौकाघाट, शक्तिगढ़, अशोक नगर, चम्पासारी, देवीडांगा, मिलन मोड़, आसीघर, एनजेपी, फूलबाड़ी आदि का कई निचला इलाका जलमग्न हो रखा है.

साथ ही बीती रात को सेवक रोड के एलआइसी बिल्डिंग के सामने, हाथीमोड़ के पास बाघाजतिन रोड, चंपासारी व अन्य इलाकों में कई पेड़ सड़कों पर ही गिरे और बिजली के तार टूटे. इस वजह से इन इलाकों में रात से ही बिजली गुल है. हालांकि पेड़ हटाने और बिजली सामान्य करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम व बिजली विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है. वहीं, सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-01 में साहू नदी भी उफान पर है. साहू नदी का जलस्तर बढ़ने से पूर्व फकदयीबाड़ी जलमग्न हो गया है. ग्रामीण रात से ही सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लिये हुए है. यही स्थिति बिन्नागुड़ी अंचल के बल्लमपाड़ा की भी है. इस गांव के छह परिवार रात से बेघर हैं. सभी घरों से पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. बीती रात बिजली का खंभा गिर जाने से यह गांव रात से ही अंधेरे में है.

बीती देर रात को सिलीगुड़ी और आस-पास के इलाकों में आयी आंधी व भारी बारिश ने कई बसेरा उजाड़ दिया तो कई जगहों पर पेड़ गिरा दिये और बिजली की तारें भी टूटी. इस वजह से प्रभावित इलाकों में दिन भर बत्ती भी गुल रही. आंधी के वजह से सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के कई गांवों में छप्पड़ के घर उजड़ने की खबर है. हालांकि खबर लिखें जाने तक कहीं से भी इस प्राकतिक आपदा से किसी के हताहत होने और भारी जानमाल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें