पटना/दानापुर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद सुभाष प्रसाद यादव के घर में अपराधियों नेफर्जी आयकर अधिकारी बन कर घुसने की कोशिश की. इस संबंध मेंसुभाषप्रसाद यादव के पुत्र रणधीर यादव ने हवाई अड्डा थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पूर्व सांसद ने डीजीपी को पत्र देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है. दर्ज प्राथमिकी में रणधीर यादव ने बताया है कि पिछले 10 अगस्त की शाम में इनोवा गाड़ी से 4-5 की संख्या में युवक आये थे.
रणधीर यादव ने अागे बताया, तीन युवक गाड़ी से उतर और अलग-अलग हो गये. एक युवक ने मुख्य गेट पर आकर आवाज देते हुए गेट खोलने को कहा. उसने अपना परिचय देते हुए कहा कि दिल्ली से आया हूं. आयकर अधिकारी हूं. इस पर रणधीर ने कहा कि घर पर कोई नहीं है. वह अकेले है. पापा दिल्ली और मां बाहर गयी हैं. उसने दरवाजा खोलने
से इनकार कर दिया. करीब आधा घंटे के बाद सभी युवक चले गये.
पूर्व सांसद सुभाष यादव ने बताया कि सूचना पाकरवे दिल्ली से लौटे और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का खंगाला तो होश उड़ गये. उन्होंने बताया कि इनोवा गाड़ी का नंबर झारखंड का लगता है. गेट के पास खड़े युवक के हाथ और दूसरे के कमर में पिस्तौल नजर आ रहा था.