पिछले माह में चोरी की दो बड़ी घटनाएं
पटना. राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी में 19 जुलाई की रात बिहार प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण मुरारी और उनके किरायेदार पंचायती राज अधिकारी जयदेव सिन्हा के मकान को चोरों ने खंगाल दिया है. इस दौरान जयदेव सिन्हा के मकान से 2 लाख कैश व 3.40 लाख के गहने चोर उठा ले गये. कृष्ण मुरारी के मकान से भी करीब पांच लाख रुपये की चोरी हुई थी. इसके पहले दीघा और शास्त्री नगर इलाके में भी चोरों ने हाथ साफ किया था. चोरी की घटना पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है. थानेदारों को एसएसपी की तरफ से सख्त निर्देश दिये गये हैं लेकिन चोरी नहीं रुक रही है.
चोरी की घटनाएं
19 मार्च : आलमगंज व रामकृष्णानगर में चोरी
18 मार्च: बेऊर में यूनियन बैंक की एटीएम से12 लाख की चोरी
17 मार्च : फतुहा में दो दुकानों व एक घर में करीब एक लाख की चोरी
15 मार्च : खेमनीचक, पत्रकार नगर, शास्त्री नगर के नौ घरों से करीब 40 लाख की चोरी